Top News

जानिए क्यों भारत में कार सेक्स है कानूनी अपराध ? सरकार लगा सकती है इतनी बड़ी धाराएं-

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो अपने पार्टनर के साथ कार सेक्‍स करना पसंद करते हैं या कार सेक्‍स करने की इच्‍छा रखते हैं तो यह बात आपके लिए बहुत महत्‍वपूर्ण होने वाली है। देखने में भले ही कार सेक्‍स आपको मजेदार लगे लेकिन भारत में कार सेक्‍स करना इतना सु‍रक्षित नहीं है जितना लोग इसे समझते हैं। आइए जानते हैं क्‍यों भारत में कार के अंदर सेक्‍स करना एक कानूनी अपराध है और इस अपराध पर सरकार क्‍या क्‍या धराएं लगा सकती है।

क्‍यों भारत में कार सेक्‍स करना है कानूनी अपराध ?

भारत के बिहार में कई ऐसे मामले सामने आए जब लोग कार सेक्‍स करते हुए पकड़े गए इसी को लेकर बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार रॉय कहते हैं कि सेक्‍स एक प्राईवेट चीज है सरकार ने इसे किसी भी सार्वजनिक स्‍थान पर करने के अधिकार नहीं दिए है। इसलिए ऐसे मामलों को लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कार सेक्‍स के आरोपी पर पुलिस आईपीएस की कई गंभीर धराएं लगाई जा सकती है। जिनमें आईपीए धारा 294, धारा 337 शामिल हैं।  

क्या है धारा 294 ?

भारतीय दंड संहिता के अनुसार कोई भी व्‍यक्ति सार्वजनिक स्‍थान पर अश्‍लील कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसे आईपीए धारा 294 के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। इसमें तीन महीने की जेल और कुद मौद्रिक दंड का प्रावधान रखा गया है।

क्या है धारा 337 ?

भारतीय दंड संहिता जब कोई व्यक्ति जल्दबाजी या लापरवाही के कारण सार्वजनिक स्‍थान पर कुछ ऐसे काम करता है जो आगे चलकर कई गंभीर घटनाओं का कारण बनते हैं तो विवरण के तहत उसे कारावास के साथ दंडित किया जाएगा जो छह महीने तक का हो सकता है।

इसके अलावा चलती कार मे सेक्‍स करना मोटर व्‍हीकल एक्‍ट और सड़क सुरक्षा नियाम का उल्‍लंधन है जिस पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। क्‍योंकि ऐसी दुर्घटनाएं सामने आयी हैं जो चलती कार में अश्‍लील हरकतों के कारण हुई जिसमें अपराधी पर धारा 337, 38 के तहत कानूनी कार्यवाही हुई।

जानिए क्‍यों कार सेक्‍स है नुकसान दायक ?

कार सेक्‍स किसी भी प्रकार से सही नहीं ठकराया जा सकता है क्‍योंकि इसको लेकर समाज में कई प्रकार की दुर्घटनाएं देखने को मिली हैं। साथ ही कार में कई जबरन सेक्‍स के कई कानूनी मामलें सामने आए हैं जो एक इसे एक बड़ी अपराधिक घटना करार देते हैं। यही कारण है कि कार सेक्‍स पर पुलिस पूर्ण रूप से कार्यवाही कर सकती है।

यह भी जरूर पढ़ें-दुनिया की सबसे महंगी शराब: एक बोतल की कीमत 24 करोड़ रूपये, जानिए क्या है खासियत-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp