Top News

दुनिया की सबसे महंगी शराब: एक बोतल की कीमत 24 करोड़ रूपये, जानिए क्या है खासियत-

वैसे तो शराब पीना सेहत के लिए नुकसान दायक माना जाता है लेकिन दुनिया भर में लोग भारी संख्‍या में शराब का सेवन करते हैं। यही कारण है कि कुछ शराब के शौकीन बहुत महंगी शराब पीने का भी शौंक रखते हैं। पूरी दुनिया में कई तरह की शराब बनती हैं और बेची जाती हैं लेकिन आज हम बात करने वालें हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब की जिसे दुनिया का कोई भी आम शराबी खरीदने की नहीं सोच सकता।  

दुनिया की सबसे महंगी शराब

अगर दुनिया की अब तक की सबसे महंगी शराब की बात की जाए तो इस शराब का नाम “बिलिनेयर वोदका” है और इसकी एक बोतल की कीमत 24 करोड़ रूपये है। 24 करोड़ इतनी बड़ी कीमत है जिससे आप भारत में 70 किलो सोना खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस एक शराब की बोतल की कीमत से आप भारत में कई शराब की दुकान खोल सकते हैं।     

“बिलिनेयर बोदका की खासियत”-

इसकी कीमत जानने के बाद सबसे पहले एक ही सवाल उठता कि इसमें ऐसा क्‍या खास है जिससे इस बोदका की कीमत इतनी ज्‍यादा है। दरअसल 24 करोड़, इस बोदका की कीमत नहीं बल्कि इसकी बोतल की कीमत है। इस शराब की बोतल को लक्जरी डिजा़यनर लियोन वेरेस ने डिजा़इन किया है। जिन्‍होनें इसकी कीमत बढ़ाने के लिए इसमें 3000 हीरे लगाए हैं। साथ ही इस बोदका को एक रहस्‍यमय रूसी विधि से तैयार किया जाता है जो दुनिया में सिर्फ एक ही इंसान के पास है। यही कारण है कि इस शराब की कीमत इतनी ज्‍यादा है।

वहीं अगर शराब की कुछ और ब्रांड्स की बात की जाए तो दुनियां की सबसे महंगी रम, रेड वाइन, स्कॉच-व्हिस्की, और बीयर की कीमत भी आपको हैरान कर देगी।

रम

दुनिया की सबसे रम जे वेरी एंड नेफ्यू है। इस रम की एक बोतल की कीमत 35 लाख रूपये है। दुनिया में इस महंगी रम की सिर्फ 4 बोतलें ही बची हैं।  

रेड वाइन

दुनिया की सबसे मंहगी रेड वाइन का नाम ईगल कार्बनेट 1992 है। सन 2000 में इस वाइन की कुछ बची हुई बोतलों की नीलामी हुई थी। इस नीलामी में एक इस वाइन की एक बोतल कीमत 3.2 करोड़ रूपय थी।

बीयर

दुनिया की सबसे महंगी बीयर का नाम ब्रीयुइंग अंटार्कटिक नेल ऐल है। करीब 1.2 लाख इस वीयर की एक बोलत की कीमत है। अंटार्कटिक में बनी इस बीयर की सिर्फ 30 बोलत बची हैं जिन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया में रख गया है।

स्कॉच-व्हिस्की

दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की मैक्कलन सिंगल मॉल्ट है। इस शराब की एक बोतल की कीमत 29 लाख रूपये है।

यह भी जरूर पढ़े-फर्श से अर्श तक: ऐसा रहा भारत के नए यॉर्कर किंग टी नटराजन का सफर-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp