Top News

भोपाल में कोविड से निपटने की तैयारी, सीएम ने लोगों को समर्पित किया 200 बिस्तरों का अत्याधुनिक काटजू अस्पताल 

भाेपाल में सरकार ने कोविड से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तैयारी के तहत जवाहर चौक स्मार्ट सिटी एरिया में तीन साल में कैलाश नाथ काटजू अस्पताल बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। कोविड को देखते हुए सरकार ने इस अस्पताल को अत्याधुनिक तरीके से बनाया है। तीन साल पहले तक इस अस्पताल में केवल 20 बेड थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 200 कर दिया गया है।

काटजू अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल के तौर पर बनाया गया है, जिसमें 50 बेड आईसीयू और 150 ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बिस्तर भी होंगे।

पांच मंजिला अस्पताल में मिलेंगी कई सुविधाएं : 
शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chohan) ने इस अस्पताल का लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh), स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Chaudhary), चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) और विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) विशेष रूप से मौजूद थे। इस अस्पताल के शुरू होने से हमीदिया (Hamidia Hospital) और जेपी अस्पताल (JP Hospital) पर दबाव कम होगा।


इस पांच मंजिला अस्पताल में कई सुविधाएं दी गई हैं। जिसमें वेंटीलेटर, आईसीयू सहित कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। साथ ही इस अस्पताल का संचालन गैर सरकारी संगठन केयर इंडिया नि:शुल्क रूप से करेगा।

24 घंटे सातों दिन मिलेगी इलाज की सुविधा : 
6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित इस अस्पताल में 24 घंटे सातों दिन इलाज की सुविधा मिलेगी। केयर इंडिया के सहयोग से यहां हमेशा 5 विशेषज्ञ डॉक्टर, 28 मेडिकल ऑफिसर, 38 स्टाफ नर्स की विशेष तौर पर तैनाती की गई है। साथ ही यहां सीटी स्कैन और एक्स रे सहित कई सुविधाएं मिलेंगी। पेशेंट्स के लिए हॉस्पिटल में तीन लिफ्ट भी लगाई गई हैं।

अस्पताल को बनाने में कुल 30.63 करोड़ की लागत आई है। अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर 50 बिस्तरों की आईसीयू यूनिट बनाई गई है। वहीं तीसरे फ्लोर पर 150 बिस्तरों का वार्ड तैयार किया गया है। हॉस्पिटल में मॉड्यूलर लेबर रूम तैयार किया गया है, जिसमें गर्भवती महिलाओं की इलाज और जांच की सुविधा एक ही जगह पर होगी।

यह भी पढ़ें : गार्डनिंग की शौकीन है भोपाल की यह खूबसूरत अभिनेत्री, मेहनत की दम पर तय किया रंगमंच से बड़े पर्दे तक का सफर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp