IPL 2023

IPL 2023: SRH के किस गेंदबाज के मुँह से निकालता था झाग, खिलाड़ी ने खुद बतायी अपनी आप बीती, जानिए क्या है पूरी खबर !!

IPL 2023

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को आईपीएल के इस सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। ये सीजन भुवनेश्‍वर के लिए काफी अहम होने वाला है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्‍वर कुमार को बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

IPL 2023

Source – Google

ऐसे में भुवनेश्‍वर को आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन करना ही होगा।भुवनेश्‍वर कुमार की टीम में वापसी का केवल अब यहीं रास्ता है। हालांकि, क्रिकेट भुवी की पहली पसंद नहीं थी। वह तो किसी और ही फील्‍ड में हाथ आजमाना चाहते थे, लेकिन क्या हुआ की उन्होंने फिर क्रिकेट ही खेलने का फैसला लिया।

IPL 2023 भुवनेश्‍वर कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान क्या कहा ?

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: भुवनेश्‍वर कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि पापा पुलिस में हुआ करते थे, वहीँ चाचा और बाकी रिश्‍तेदार भी आर्मी या पुलिस में ही थे। बचपन में मैं भी आर्मी ही ज्‍वाइन करने के बारे में सोचता रहा था। हालांकि, एक बार क्रिकेट से जुड़ा तो इस खेल से लगाव बढ़ता गया। भुवनेश्‍वर के आगे कहा की जब मैं क्लास सात या आठ में था तब से जिद चढ़ी कि मुझे स्टेडियम में जाकर ही प्रैक्टिस करनी है, लेकिन ये बिल्कुल आसान नहीं था। उस समय पढ़ना भी पड़ता था। घरवाले खेलने तो देते, लेकिन पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट खेलने की आजादी दिया करते थे।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: भुवनेश्‍वर ने आगे कहा की, दिन में दो से ढाई के बीच खाना खाकर स्टेडियम के लिए जाना पड़ता था। तीन से सात बजे के बीच ये प्रैक्टिस करनी होती थी। मैं इतना ज्यादा थक जाता कि घर पहुंचते ही क्रिकेट किट में ही सो जाया करता था। मेरे बगैर खाना खाए सोने से मेरी माँ परेशान हो जाती। उन्‍होंने दीदी की ड्यूटी लगा दी कि मुझे बिना खाना खाए न सोने दें। भुवनेश्‍वर ने आगे कहा, जब आप गहरी नींद में सोते हो तो मुंह से झाग जैसा निकलता है. मां उसको पोछती थी. मैं उन दिनों को कभी नहीं भूल पाता।

ये भी पढ़े:  IPL 2023: फैंटेसी क्रिकेट के टिप्स और ट्रिक्स, ये बात जान ली तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता

भुवनेश्‍वर हैदराबाद की टीम के तुरुप का इक्का।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: भुवनेश्‍वर कुमार हैदराबाद की टीम के पेस अटैक की अहम कड़ी हैं। वो 2018 से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2023 के लिए हैदराबाद ने भुवनेश्‍वर को 4.20 करोड़ में रिटेन किया था। लीग के पिछले सीजन में भी भुवनेश्‍वर कुमार ने 14 मुकाबलों में 12 विकेट ली थी।

ये भी पढ़े: Virat Kohli की 10वीं की मार्कशीट वायरल, लोगों ने कहा- भाई गणित में थे कमजोर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp