IPL 2023

Virat Kohli ने दो ‘महानतम’ बल्लेबाजों का लिया नाम, जानिए कौन हैं ये दिग्गज

Virat Kohli

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो बैटर्स का नाम बताया है। ये दोनों बैटर्स विराट कोहली के ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ यानी सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी हैं। उनका मानना है कि इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया। विराट कोहली ने यह बात आरसीबी के द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में कहीं जहां वे कहते हैं, “मैं हमेशा से ये दो नाम लेता हूं।”

दोनों सबसे महान- Virat Kohli

गौरतलब है कि आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने कहा, ”मैंने हमेशा दो नाम लिए हैं, सचिन तेंदुलकर और सर विव रिचर्ड्स। सचिन मेरे हीरो हैं। इन दोनों ने अपनी पीढ़ी में बल्लेबाजी में क्रांति ला दी और क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया। इसलिए मुझे लगता है कि वे दो सबसे महान हैं।” विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल में अपना पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

Virat Kohli

credit: google

सचिन और रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

सचिन और विवियन रिचर्ड्स के आंकड़े Virat Kohli की बातों को सही ठहराते हैं। 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सचिन ने 48.52 के औसत से 34,357 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 248 रन है। उनके खाते में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड हैं। इनमें टेस्ट, वनडे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन शामिल हैं। सचिन ने 201 विकेट भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli की 10वीं की मार्कशीट वायरल, लोगों ने कहा- भाई गणित में थे कमजोर

विवियन रिचर्ड्स की बात करें तो वह अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे। वह 1975 और 1979 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 121 टेस्ट में 50.23 के औसत से 8540 रन बनाए। उनके खाते में 24 शतक और 45 अर्द्धशतक हैं। उन्होंने 187 वनडे मैचों में 47.00 के औसत से 6721 रन बनाए। इनमें 11 शतक और 45 अर्द्धशतक शामिल हैं।

Virat Kohli

credit: google

फेडरर और रोनाल्डो पर Virat Kohli

बता दें कि जब Virat Kohli यह पूछा गया कि वह टेनिस से संन्यास ले चुके महान खिलाड़ी रोजर फेडरर और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ अगर एक साथ बैठेंगे तो वह क्या कहेंगे? इस पर Virat Kohli ने कहा कि वह बस उन दोनों को बात को सुनेंगे। Virat Kohli ने कहा, “मैं बस चुप रहूंगा और उन दोनों को सुनूंगा। मेरे पास उस बातचीत में योगदान देने के लिए बहुत कुछ नहीं है। यह खेल के इतिहास के दो महानतम एथलीटों को सुनने के बारे में होगा।”

यह भी पढ़ें: What Are the Highest Team Scores In IPL History? Click Here to Check the Top 10 List 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp