IPL 2023

Virat Kohli की 10वीं की मार्कशीट वायरल, लोगों ने कहा- भाई गणित में थे कमजोर

virat kohli

Virat Kohli Marksheet: सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल लीडर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट कार्ड आए दिन देखने को मिलती रहती हैं। इसी क्रम में आज भारत के स्टार प्लेयर Virat Kohli ने खुद अपनी मार्कशीट पोस्ट की। इसके बाद Virat Kohli की रिपोर्ट कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

दुनिया में Virat Kohli एक बड़े एथलीट

गौरतलब है कि अपने इस मार्क्सशीट को शेयर करते हुए Virat Kohli ने लिखा है- यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जुड़ती हैं, वह आपके चरित्र में सबसे अधिक जुड़ती हैं। यानी वह कहना चाह रहे थे कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था स्पोर्ट्स में वह करियर बनाएंगे, लेकिन अब वह दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं। स्पोर्ट्स की दुनिया में Virat Kohli एक बड़े एथलीट हैं।

Virat Kohli

credit: google

Virat Kohli के 10वीं में इतने अंक

रिपोर्ट कार्ड पर छपी जानकारी के अनुसार, Virat Kohli ने साल 2004 में दिल्ली के सीबीएससी (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से 10वीं पास की थी। इस दौरान वह पश्चिम विहार में स्थित सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहे थे। कोहली की मार्कशीट से पता चलता है कि 10वीं में उनके कुल 69 प्रतिशत अंक थे। अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, विज्ञान में 55, सामाजिक विज्ञान में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक मिले थे। जबकि Virat Kohli को गणित में सबसे कम 51 अंक मिले थे। एक इंटरव्यू में विराट ने बताया भी था कि गणित विषय उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था।

Virat Kohli

credit: google

‘भाई मैथ में कमजोर थे…’

तमाम लोग Twitter पर कोहली की रिपोर्ट कार्ड पोस्ट कर रहे हैं। इनमें @mufaddal_vohra भी हैं, जिन्होंने 30 मार्च को मार्कशीट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा – Virat Kohli की 10वीं की मार्कशीट। उनके ट्वीट को अबतक तीन हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, भारी संख्या में यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 1 नंबर से 70 प्रतिशत होने से रह गए। दूसरे ने लिखा- भाई मैथ में कमजोर थे। वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा कि हम क्या करें? बाकी आपकी क्या राय है इस पूरे मामले पर? कॉमेंट में बताइए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये 5 स्पिनर्स बनेंगे बैटर्स के लिए काल! आंकड़ा देख पीट लेंगे माथा

Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड

Virat Kohli ने भारत के लिए अब तक 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 8416 रन, वनडे में 12898 रन और टी20 में 4008 रन हैं। टेस्ट में 28 शतक और 28 अर्धशतक, वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक और टी20 में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। आईपीएल में कोहली 115 मैच खेल चुके हैं और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 6624 रन बना चुके हैं। इनमें पांच शतक और 44 अर्धशतक हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Updates: Three Teams That Haven’t Touched the IPL Trophy For 15 Years Now!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp