IPL 2023

IPL 2023: ये 5 स्पिनर्स बनेंगे बैटर्स के लिए काल! आंकड़ा देख पीट लेंगे माथा

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च को गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत के साथ हो रही है। आईपीएल तीन साल बाद अपने पुराने रंग-रूप होम और अवे फॉर्मेट में नजर आएगा। ऐसे में सबसे ज्यादा फायदा स्पिनर्स को होगा जो भारतीय पिचों पर अधिकांश समय प्रभावी होते हैं। ऐसे में आइए पांच स्पिनर्स पर नजर डालते हैं जो एक बार फिर लीग में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे।

IPL 2023 इस बार अलग होगा। टीमों को अपने घर में खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में अच्छे स्पिन गेंदबाज से लैस टीमों की राह आसान होंगी। पिछले आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में 3 स्पिनर ही थे। इस बार भी IPL 2023 होम-अवे फॉर्मेट को देखते हुए स्पिन गेंदबाजों का दबदबा नजर आ सकता है। IPL 2023 16वें सीजन में 5 स्पिनर्स पर सबकी नजर होगी। आइए एक-एक इनके बारे में जानते हैं।

IPL 2023

credit: google

युजवेंद्र चहल का कमाल

आईपीएल 2022 का पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जीता था। उन्होंने 17 मैच में 19।5 की औसत से 27 विकेट झटके थे। 1 बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। हालांकि, उस आईपीएल के बाद चहल के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आया है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बीते 1 साल में चहल ने 21 टी20 में 23 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: फैंटेसी क्रिकेट के टिप्स और ट्रिक्स, ये बात जान ली तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता

राशिद खान की फिरकी

गुजरात टाइटंस का ये लेग स्पिनर हाल ही में टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बना है। पिछले सीजन में राशिद ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। आईपीएल 2022 में राशिद ने 16 मैच में 6।59 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए थे। उन्होंने इसी महीने लाहौर कलंदर्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है। उस टूर्नामेंट में इस लेग स्पिनर ने 11 पारी में 20 विकेट लिए थे।

कुलदीप यादव का तिलिस्म

चाइनामैन स्पिनर के लिए आईपीएल 2022 कमबैक वाला साबित हुआ था। कुलदीप ने पिछले सीजन में 14 मैच में 20 के औसत से 21 विकेट लिए थे। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद ही कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी हुई थी और बीते 6 महीने उनके लिए शानदार रहे हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट के 20 मैच में कुल 38 विकेट लिए। कुलदीप की नजर अब वर्ल्ड कप पर है।

IPL 2023

credit: google

गेमचेंजर वानिंदु हसारंगा 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए श्रीलंका का ये स्पिनर पिछले सीजन में गेमचेंजर साबित हुआ था। हसारंगा आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस में थे। लेकिन, चहल ने उन्हें पछाड़ दिया था। हसारंगा ने 16 मैच में 16।53 के औसत से 26 विकेट झटके थे। इसके बाद से ही हसारंगा का एक ऑलराउंडर के तौर पर कद बढ़ा ही है। उन्होंने पिछले साल 19 टी20 में 34 विकेट झटके थे।

मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन 

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस मिस्ट्री स्पिनर ने आईपीएल से पहले ही एक क्लब मैच में 7 ओवर में बिना रन दिए 7 विकेट लेने का कारनामा किया है। पिछले सीजन में भले ही नरेन फीके साबित हुए थे। लेकिन, उनके पास चौंकाने की क्षमता है और इस बार वो गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Updates: Three Teams That Haven’t Touched the IPL Trophy For 15 Years Now!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp