Uncategorized

WWDC में Apple करने वाला है अपने इस प्रोजेक्ट का खुलासा, जानिए क्या कुछ रहेगा प्रोग्राम में खास

WWDC

Apple हर साल WWDC का प्रोग्राम करती है, जिसमें वह दूनिया को अपने आगामी नीतियों औऱ प्रोडक्ट के बारे में जानकारी साझा करती है, साथ ही उनके लॉच की तारीख भी सुनिश्चित कर लोगों के सामने लाती है। हर साल यह इंवेट काफी भव्य फंक्शन का आय़ोजन करते है, जिसमें वह दूनिया भर के सॉफ्टवेयर्स औऱ चुनिंदा विद्यार्थियों को भी बुलाते है एवं उनके प्रश्नो का उत्तर देने की कोशिश करते है। हाल ही में Apple  ने वर्ष 2023 में होने वाले WWDC प्रोग्राम की ताऱीख की घोषणा कर दी है।

5 जून से शुरु होकर 9 जून तक रहेगा WWDC का आयोजन

WWDC

Credit: Google

Apple हर साल यह इंवेट साल के मध्य में ही रखती है, इस साल उन्होने WWDC की तारीख 5 जून को चुना है। यह कार्यक्रम 5 जून से लेकर 9 जून तक चलने वाला है। एप्पल के इस इंवेट के गन्तव्य स्थल की यदि हम बात करें, तो यह कार्यक्रम कूपर्टिनो में स्थित एप्पल कपंनी के Apple Park में होने जा रहा है। लोग एप्पल के इस इंवेट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है औऱ साथ ही Apple के Worldwide Devlopers Relations के वाइस प्रेज़िडेंट सुज़ैन प्रेसकॉट ने अपनी उत्सुकता को जाहिर किया है।

WWDC में ऑनलाइन व्यूअर सहित करोड़ो लोग होगें WWDC का हिस्सा

WWDC

Credit: Google

WWDC में दूनिया के श्रेष्ठ सॉफ्टवेयर्स डेवलपर्स को ही कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। काफी चुनिंदा लोग ही इस कार्यक्रम का मुख्यतः हिस्सा बन सकेंगे। बाकि अन्य लोग इस कार्यक्रम को ऑनलाइन भी देख सकते है। Apple इस बार के इंवेट में बेहद चौकाने वाली चीज़ो और गैजेट्स से रुबरू कराने वाला है। एप्पल इस इंवेट में आपने नए गैजेट्स और नए iOS सिस्टम से लोगो को मिलाने वाला है। WWDC में लॉच होने वाले Apple पहले ही दूनिया के बेस्ट सॉफ्टवेयर डेपलपर्स के साथ चेक करा चुका है, और अतिंम पुष्ठि के बाद अब वह दूनिया के सामने लाएंगे।

Also Read: 8GB रैम औऱ 256 जीबी की दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है Realme GT Neo 5

नए iOS सिस्टम सहित ला रहा है एप्पल अपना नया प्रोजेक्ट Reality Pro

WWDC

Credit: Google

WWDC का यह इंवेट सभी के लिए मुफ्त होने वाला है, इसका कोई भी टिकिट या शुल्क नही होने वाला है। साथ ही इसमें Apple अपने नए iOS ipadOS, macOS, watchOS, TvOS और साथ ही अपना नई चिप बायोनिक A17 भी इस लॉच करने की तारीख को जारी करेगा। साथ ही एप्पल अपने भविष्य में अंजाम देने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी दूनिया को बताने वाला है। साथ ही वर्चुअल दूनिया मे कदम रखने के लिए एप्पल अपना VR लॉच करने वाला है,जिसकी टेस्टिंग की भी लगभग पूरी हो चुकी है, और इस VR का नाम Apple ने Reality Pro रखा है। सभी को एप्पल के इस इंवेट WWDC का बेसव्री से इंतजार है।

Also Read: डेल का खतरनाक गेमिंग लैपटॉप देख हैरान,64GB रैम औऱ 8TB के साथ औऱ कई खास फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp