Gadget

डेल का खतरनाक गेमिंग लैपटॉप देख हैरान,64GB रैम औऱ 8TB के साथ औऱ कई खास फीचर्स

Alienware M18

Alienware M18: क्या आप भी गेमिंग के लिए एक धांसू लैपटॉप ढूंढ़ रहे है,तो डेल एक ऐंसा गेमिंग लैपटॉप लेकर आया है, जो काफी शानदार औऱ बेस्ट गेमिंग लैपटॉप की श्रृख्ला में आने वाला बेस्ट लैपटॉप है। Alienware M18 लैपटॉप के टॉप वैरियंट में आपको 64जीबी की रैम औऱ 8टीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है,इसमें लगा पावरफुल ग्राफिक्स कार्ड आपके गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाता है। साथ ही ऐंसे ही कई गजब स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह लैपटॉप एक बेस्ट गेमिंग लैपटॉप बन जाता है। यदि आप भी एक तगड़ा औऱ दमदार गेमिंग लैपटॉप की तलाश कर रहे है, तो Alienware M18 आपके लिए श्रेष्ठ विकल्प हो सकता है।

Alienware M18 के स्पेसिफिकेशन्स (Alienware M18 Specifications)

Alienware M18

Credit: Google

processor Core i7 / i9
 Web Camera 720p Camera
Type Gaming Laptop
display 18 inch QHD Display
Rom  4TB/ 8TB
fingerprint  No
Backlit Keyboard Yes With RGB light
Graphics Card 8GB/ GDDR6
Colour  Dark Metallic Moon
Processor Genration 13 Gen
Cooling Fan YES
Touch Screen YES
Camera 1080P

डेल के तरफ से आने वाले इस लैपटॉप सीरीज Alienware M18 में कई लैपटॉप वैरियंट दिए गए है, जिनके स्पेसिफिकेशन्स औऱ कीमत अलग अलग हो सकती है। एलियनवेयर M18 में हमें 16 जीबी से लेकर 64 जीबी तक की सुपरफास्ट रैम देखने को मिल जाती है। साथ ही इसमें स्टोरेज में भी अलग अलग विकल्प है, हम  512जीबी से लेकर 8टीबी तक की रैम वाला वैरियंट ले सकते है। साथ ही इस लैपटॉप में i7 और i9 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं 13जनरेशन पर काम करता है।

Alienware M18 के फीचर्स औऱ पोर्टस (Alienware M18 Features & Ports)

Alienware M18

Credit: Google

लैपटॉप में साधारणतः गर्मी की दिक्कत देखने को मिलती है, जिससे गेमर काफी ज्यादा निराश भी हो जाते है। इसी समस्या को हल करते हुए डेल के इस गेमिंग लैपटॉप में जबरदस्त क्वॉयड कूलिंग फैन सेटअप कर रखा है, साथ ही वैपर चेम्बर भी काफी बड़े है, जिससे CPU GPU से निकलने वाली की गर्मी को आसानी से दूर किया जा सकता है। पोर्टस की अगर हम बात करें तो इसमें 2USB पोर्टस दिए गये है, जिनसे ट्रान्सफर भी काफी तेज होता है। साथ ही चार्जिंग के लिए Type C पोर्ट दिया गया है। साथ ही ऑडियो जैक, HDMIपोर्ट, ईथरनेट पोर्ट देखने को मिल जाते है।

Also Read: Redmi Note 12 Turbo के लुक्स देख हो जाएंगे हैरान, 8जीबी रैम औऱ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है यह धमाकेदार फोन

प्री बुकिंग पर मिल सकता है 26,999 तक की बढ़ी छूट

Alienware M18

Credit: Google

डेल की इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत उसी की तरह दमदार है। Alienware M18 को भारत में लॉच किया जाएगा। अगले सप्ताह से लैपटॉप की प्री वुकिंग शुरु हो जाएगी। वैसे तो इस लैपटॉप का मूल्य 2299 पाउंड है, भारतीय रुपयों के हिसाब से इस लैपटॉप की कीमत 2,31,737 रुपए है। लेकिन यदि आप इस लैपटॉप की प्री बुकिंग करवाते है, तो भारत में आप इस लैपटॉप पर 26,999 तक रुपयों तक की जबरदस्त बचत कर सकते है। Alienware M18 अपने धांसू स्पेसिफिकेशन्स औऱ एलईडी लाइट्स की साथ आपके गेमिंग अनुभव को और बेहतर बना सकता है।

Also Read: क्या आप भी ढूढ़ रहे है सर्वश्रेष्ठ Smart TV , तो खरीदें Google 55 इंच स्मार्ट टीवी बेहद कम कीमत मेंं

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp