Top News

बॉम्बे हाई कोर्ट से Salman Khan को राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार और धमकाने का मामला खारिज

Salman Khan

Salman Khan Misconduct Case with journalist: सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सलमान के खिलाफ दायर एक मुकदमे को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 2019 में अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जर्नलिस्ट के साथ बदसलूकी के आरोप में उन्हें समन भेजा था।

पत्रकार का मारपीट का आरोप

दरअसल, 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि Salman Khan और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। पत्रकार ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मजिस्ट्रेट के पास की थी।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli की 10वीं की मार्कशीट वायरल, लोगों ने कहा- भाई गणित में थे कमजोर

शिकायतकर्ता ने कही यह बात

पत्रकार के वकील ने शिकायत दाखिल करते हुए बताया था कि जब अशोक पांडे 2019 में सलमान खान के साथ एक फोटो ले रहे थे तभी सलमान खान के बॉडीगार्ड्स ने उनका फोन छीन लिया और उनसे मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सलमान ने भी उन्हें धमकाया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने आज सभी आरोपों को निराधार बताते हुए Salman Khan को क्लीन चिट दे दी है।

Salman Khan

credit: google

हाईकोर्ट में अब आया फैसला

22 मार्च, 2022 को Salman Khan को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन भेजा। उन्हें पेश होने के लिए 5 अप्रैल 2022 की डेट दी गई। हालांकि सलमान खान ने बिना पेश हुए इस समन के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका लगा दी।
अब चार साल बाद इस मामले में फैसला आया है। पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस भारती डांगरे ने कहा, ‘सबकी अपनी प्राइवेसी होती है। चाहे वो फिल्म एक्टर हो या कोई पत्रकार हो। इनमें से कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। सबको कानून का पालन करना ही होगा।’

कई मामलों में फंस चुके हैं Salman Khan

Salman Khan हमेशा किसी न किसी मुसीबत में फंसे रहते हैं। वो कई बार जेल भी जा चुके हैं। उन्हें एक बार काले हिरण का शिकार करने पर 5 साल की सजा हुई थी। दरअसल Salman Khan ने 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था।

काला हिरण सरकार द्वारा संरक्षित जानवर है, इसलिए इसका शिकार कानूनन जुर्म है। इसके अलावा बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण की पूजा भी करते हैं। बिश्नोई समाज ने सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। जोधपुर कोर्ट ने Salman Khan को पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। इसी मामले को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने Salman Khan को जान से मारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें: Have You Seen this Stunning Shah Rukh Khan Family Picture?

हिट एंड रन केस में भी हुई थी सजा

Salman Khan को एक और केस में सजा सुनाई गई थी। उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने शराब के नशे में गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ा दी थी। गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ये घटना 28 सितंबर, 2002 की रात की है।
Salman Khan ने अगले दिन सुबह सरेंडर किया था। उन्हें गिरफ्तार किया गया और पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल गई। बाद में इस मामले में मुंबई की सेशन्स कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई। हालांकि उस सजा को भी ऊपरी अदालत ने सस्पेंड कर दिया।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp