Uncategorized

 Infinix Inbook Y1 Plus लैपटॉप है कॉलेज स्टूडेन्टस के लिए खुशी की सौगात, 28,990 में देता है 8 जीबी रैम

Infinix Inbook Y1 Plus

Infinix Inbook Y1 Plus: बात चाहे कॉलेज स्टूडेन्ट की हो, या ऑफिस में काम कर रहे प्रशिक्षक की, सभी को लैपटॉप की आवश्यकता होती है। लेकिन लैपटॉप की कीमत अधिक होने के कारण कई लोग लैपटॉप खरीदने में असमर्थ होते है। इसी समस्या के निवारण के लिए इनफिनिक्स कपंनी निरन्तर ही बजट लैपटॉप पेश कर रही है। साथ ही इन Low Budget Laptop की परफॉरमेन्स भी काफी शानदार होती है।

इसी बजट लैपटॉप की श्रृंख्ला में Infinix ने एक नया लैपटॉप पेश किया है, जिसका नाम है Infinix Inbook Y1 Plus, इसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी SSD आती है, लेकिन इसकी कीमत मात्र 28,990 रुपए है।जिसे आप किश्तो पर भी खरीद सकते है।

Infinix Inbook Y1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स (Infinix Inbook Y1 Plus Specifications)

Infinix Inbook Y1 Plus

Credit: Google

Ram 8GB
processor INTEL i3
 Web Camera 720p Camera
Type Budget Laptop
display 18 inch QHD Display
Rom  256 SSD
fingerprint  No
Backlit Keyboard Yes
Graphics Card Dedicated
Colour  Blue, grey
Processor Genration 10 Gen
Cooling Fan no
Touch Screen no
Camera 720P

 

इनफिनिक्स की तरफ से आने वाले इस लैपटॉप में हमें 8 जीबी की रैम मिल जाती है। साथ ही 256 जीबी की स्टोरेज कपंनी द्वारा दी जाती है। वहीं इस लैपटॉप में 15.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। साथ ही जबरदस्त सिल्म डिजाइन इस लैपटॉप को एक प्रीमियम डिजाइन देता है। साथ ही Low Budget Laptop होने के बावजूद भी इसमें वेब कैमरा और बैकलिट की-बोर्ड भी देखने को मिल जाती है। साथ ही चार्जिंग के लिए इस लैपटॉप में टाइप सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट नजर आ जाता है।

Infinix Inbook Y1 Plus के फीचर्स और पोर्टस (Infinix Inbook Y1 Plus Features & Ports)

Infinix Inbook Y1 Plus

Credit: Google

इस लैपटॉप के फीचर्स किसी प्रीमियम लैपटॉप से कम नही है। इस लैपटॉप में 250 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है, साथ ही रात में काम करने में दिक्कत का सामना न करना पड़ें इसके लिए बैकलिट की बोर्ड कपंनी द्वारा प्रदान की जाती है। औऱ इस लैपटॉप में इन्टेल की i3 जनरेशन हमें देखने को मिलती है। साथ ही इसमें 10जनरेशन के साथ विन्डोस् 11 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

बात अगर लैपटॉप के पोर्टस की करें तो इसमें इनविल्ड माइक देखने को मिल जाता है, साथ ही USB 3.0 के 2 पोर्टस देखने को मिल जाते है। औऱ 1 HDMI पोर्ट भी हमें इस लैपटॉप में देखने को मिल जाता है। साथ ही कपंनी द्वारा एक मल्टी कार्ड स्लोट भी दिया जाता है। साथ ही एक लैपटॉप को बंद औऱ चालू करने के लिए एक पावर बटन भी दी गई है।

967 रुपए की आसान किश्तो पर कर सकते है लैपटॉप की खरीद

Infinix Inbook Y1 Plus

Credit: Google

फ्लिपकार्ट पर फिल्हाल इस लैपटॉप की कीमत 27,490 रुपए है, जिस पर क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर हम 24,990 इसकी खरीद कर सकते है। साथ ही यदि हम चाहे तो इस लैपटॉप को 13,46 की आसान मासिक किश्तों में अपना बना सकते है। यदि हम SBI,HDFC आदि बैंको के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें तो हम निश्चित ही ऐंसा कर सकते है। साथ ही अपनी सुविधानुसार हम लैपटॉप की मासिक किश्तों की अवधि को सुनिश्चित कर सकते है। वहीं अगर हम BOB बैंक के क्रेडिट का प्रयोग करें तो मात्र 967 की सबसे आसान मासिक किश्त में हम इस लैपटॉप को अपना बना सकते है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp