HomeTechnologyIphone 15 के साथ बदलेगा Apple इतिहास 15 साल की कार्य प्रणाली...

Iphone 15 के साथ बदलेगा Apple इतिहास 15 साल की कार्य प्रणाली में होने वाला है बदलाव

Iphone 15: एप्पल भले ही दूनिया का पहला स्मार्टफोन न रहा हो, लेकिन वह एप्पल ही था, जिसने की पैड फोन के जमाने में लोगों को एक बेहतरीन औऱ सफल स्मार्टफोन Iphone 1 से लोगों को अवगत कराया था। 2007 से लेकर अब तक Apple का Iphone  हर स्मार्टफोन के दिलों की पसंद बन चुका है। साथ ही वह सभी फोनों की साधारण प्रतिरुपों से थोड़ा अलग ही चलता है और यही अलग चीज़ ही एप्पल को बेस्ट टेक कपंनी बनाती है। आज Iphone  की प्रसिद्धि विश्व भर में ही इनका हर मॉडल हमेशा ही चर्चा  में बना ही रहता है, जैसे की इन दिनों Iphone 15 काफा ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।

12 साल से चल रहे लाइटनिंग पोर्ट को बदलकर Iphone 15 में लाएगा टाइप सी पोर्ट

एप्पल ने वर्ष 2012 में Iphone 5 के साथ ही लाइटनिंग पोर्ट को दूनिया में लाया था, जिसके बाद Iphone 14 सीरीज तक लाइटनिंग पोर्ट का ही प्रयोग किया गया। लेकिन इससे यूजर्स को समस्या का सामना भी करना पड़ा, क्योंकि Iphone सभी के पास नहीं होता है, और इसीलिए लाइटनिंग पोर्ट का चार्जर भी आसानी से नही मिल पाता है।

Iphone 15
Credit :Google

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Apple ने इसके निवारण के लिए Iphone 15 सीरीज में टाइप सी पोर्ट को लाने जा रहा है। लेकिन वह भी कुछ शर्तों के साथ उपभोक्ताओं के समक्ष आने वाला है। साथ ही कई औऱ बदलाव के साथ एप्पल Iphone 15 सीरीज को लॉच करने में जा रहा है।

आईफोन 15 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स (Iphone 15 Expexted Specifications)

Iphone 15
Credit :Google
  • रैम :- आईफोन 15 सीरीज में 8 जीबी रैम के साथ आने की संभावना है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 128 जीबी की स्टोरेज से लेकर 1TB की स्टोरेज तर देखने को मिलने वाली है।
  • प्रोसेसर :- प्रो मॉडल में एप्पल की लेटेस्ट चिप A17 बायोनिक चिप आ सकती है।
  • डिस्प्ले :- डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो इसमें 6.7 की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
  • बैटरी :- Apple द्वारा बैटरी का खुलासा तो नही किया है, पर यह Iphone 14 से बेहतर होने वाली है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में हमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल +12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

 फैन्स की मांग को किया अनसुना, फिजिकल सिम के साथ ही आएगा आईफोन 15

Iphone 15
Credit :Google

अफवाह के अनुसार Iphone 15 में सॉलिड स्टेट बटन होने जा रहे थे, जिसकी खबर सुनकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित थे। लेकिन हाल ही में Apple के विश्लेषक ने इस बात पर पुष्टि दी कि आईफोन 15 में फिजिकल बटन ही होने वाले है। क्योंकि उत्पादन की अधिकता के कारण औऱ अनसुलझे तकनीकी समस्याओं के कारण वह सॉलिड बटन लाने के लिए असमर्थ नज़र आते है। लेकिन वह ऐंसा मानते है कि सॉलिड बटन लाने से अत्याधिक लाभ अवश्य होगा, लेकिन फिल्हाल आईफोन 15 सीरीज में कोई ऐंसा बदलाव नही किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular