Uncategorized

Realme Narzo N55 हुआ 18 अप्रैल को लॉच, iPhone के डायनामिक आइसलैंड सहित कई बेहद ही खास फीचर्स

Realme Narzo N55

Realme Narzo N55: realme mobiles phone अपने कमाल के परफॉरमेंस और दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है, वर्ष 2022 में टेक कपंनी iPhone ने गजब का नया फीचर डायनामिक आइसलैंड लॉच किया था, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। एप्पल के उसी खास फीचर को Realme Narzo N55 मात्र 10,999 की कीमत में लेकर आ रहा है। जो की काफी बढ़ी बात है।

क्योकिं जो फीचर् iPhone के 90,000 के फोन में आता है, वह फीचर् रियलमी 10,999 की कम कीमत में दे रहा है। साथ ही realme mobiles phone फोन में कई औऱ ऐंसे गजब के फीचर्स है, जो की आपको दीवाना बना देंगे। इस फोन में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सहित 64 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा देखने को मिलता है। साथ ही कई औऱ गजब के फीचर्स रियलमी का यह फोन देता है।

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन्स (Realme Narzo N55 Specifications)

 

Realme Narzo N55

Credit: Google

Ram 4GB / 6GB
processor MediaTek Helio G88
camera 64 mp +2mp , Selfie camera 8 mp
battery 5000 mah
Network 4G
storage 128GB
fingerprint Yes
Refresh Rate 90 HZ
Display 6.72 inches
Brightnes 680 Nits
  • डिस्प्ले :- रियलमी के इस फोन में हमें 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाती है।
  • रैम :- साथ ही इस फोन में 4जीबी रैम औऱ 6 जीबी की रैम देखने को मिल जाती है।
  • स्टोरेज :- इस फोन में हमें 128 जीबी की स्टोरेज रियलमी द्वारा दी जाती है।
  • बैटरी :- वहीं यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है,जिसे फास्ट चार्जर की सहायता से 0 से 50 प्रतिशत चार्ज मात्र 29 मिनिट में किया जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- इस फोन में मीडियाटेक हिलिओ G88 Soc का प्रोसेसर दिया जाता है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में हमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डूअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 8 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

Realme Narzo N55 के फीचर्स (Realme Narzo N55 Features)

Realme Narzo N55

Credit: Google

  • रियलमी के इस फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 90HZ का रिफ्रेशरेट दिया गया है।
  • इस फोन में हमें एड्रॉयड 13 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
  • इस फोन में 680 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है।
  • वहीं इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही यह फोन 4जी नेटवर्क को ही सपोर्ट करता है।

Realme Narzo N55 की कीमत और डिस्काउंट (Realme Narzo N55 Price & discount)

Realme Narzo N55

Credit: Google

अधिकारिक तौर पर तो Realme Narzo N55 फोन की कोई मूल कीमत जाहिर नही की गई है, पर इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,999 रुपए बताई जा रही है। साथ ही इस फोन को 18 अप्रैल को भारत में लॉच किया जा चुका है। आपको  यह फोन हमें एमाजोन औऱ फ्लिपकार्ट सहित रियलमी की अधिकारिक बेवसाइट पर देखने को मिल जाएगा, साथ ही इस फोन पर आप डिस्काउंट भी ले सकते है।
वैसे तो इस फोन की मूल कीमत 10,999 रुपए है, पर डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत में कुछ औऱ छूट मिल सकती है। यदि खरीददार realme mobiles phone की खरीद पर SBI, HDFC औऱ ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है, तो शुरुआती मॉडल में 500 औऱ टॉप मॉडल में 1000 तक की भारी छूट पा सकते है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp