Uncategorized

Realme GT Neo5 SE ने की जबरदस्त कामयाबी हासिल, पहले ही दिन बिके 100,000 से ज्यादा मोबाइल

Realme GT Neo5 SE

Realme GT Neo5 SE: रियलमी अपने गजब के फोन निरन्तर लाता ही रहता है। हाल ही में  realme की सीरीज जीटी निओ ने काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर ली है। इस सीरीज के अंतर्गत आने वाले सभी फोन्स ने काफी बढ़िया की बिक्री की थी, लेकिन हाल ही रिलीज जीटी निओ सीरीज का नए फोन Realme GT Neo5 SE ने टेक मार्केट में तहलका मचा दिया है। इस फोन ने अपने लॉचिंग के दिन ही 100,000 से अधिक फोन की बिक्री की है। realme 5500 mah battery phone है, जो की बेहद फास्ट है। साथ ही realme के इस फोन ने अपने दमदार लुक औऱ गजब फीचर्स के साथ लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इस फोन के गजब के फीचर्स आपको भी इसे खरीदने पर मजबूर कर देंगे।

Realme GT Neo5 SE के स्पेसिफिकेशन्स (Realme GT Neo5 SE Specifications)

Realme GT Neo5 SE

Credit: Google

Ram 8GB/ 12GB/16GB
processor  Qualcamm Snapdragon 7 Gen 1 chipset
camera 64 mp+8mp+2mp selfie camera 16 mp
battery 5500 mah Li-polymer
Network 4G/5G
storage 256GB/ 512GB/1TB
fingerprint Yes
Refresh Rate 144HZ
Display 6.74 inches
Brightnes 1450 Nits
  • डिस्प्ले :- realme के इस फोन में हमें 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है।
  • रैम :- साथ ही इस फोन में 8जीबी की जबरदस्त रैम देखने को मिल जाती है।
  • स्टोरेज :- इस फोन में हमें 256 जीबी की स्टोरेज दी जाती है, जिसे बढ़ाया नही जा सकता है।
  • बैटरी :- वहीं realme 5500 mah battery phone हमें देखने को मिल जाता है।
  • प्रोसेसर :- यदि बात हम प्रोसेसर की करें, तो इस फोन में हमें क्वॉअलकैम स्नैपड्रेगन 7 जनरेशन 1 चिपसेट देखने को मिल जाता है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में हमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन के 16 मेगापिक्सल कैमरा से हम जबरदस्त सैल्फी ले सकते है।

Realme GT Neo5 SE के फीचर्स (Realme GT Neo5 SE Features)

Realme GT Neo5 SE

Credit: Google

  • इस फोन में हमें 451PPi की शानदार एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 144HZ का बेहतरीन रिफ्रेशरेट दिया गया है।
  • रियलमी के इस फोन में हमें 1450 निट्स की ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • इस गजब फोन में हमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 देखने को मिल जाता है।
  • इस फोन में हमें शानदार स्पीकर देखने को मिलता है, जो कि बेहद तेज़ है औऱ साथ ही इसे कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंशिग के लिए बेहतर बनाया गया है।
  • इस फोन में 100W सुपर VC इनविल्ड बैटरी देखने को मिल जाती है।

रियलमी GT Neo5 SE की कीमत और लॉचिंग (Realme GT Neo5 SE Price & Launch date in india)

Realme GT Neo5 SE

Credit: Google

realme द्वारा इस फोन के 4 वैरियंट लॉच कर दिये गए है, साथ ही उनके फीचर्स के हिसाब से इनकी कीमत भी अलग है। फोन के 8 जीबी रैम औऱ 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 23,804 रुपए है। साथ ही अन्य वैरियंट की कीमत भी फीचर्स के हिसाब से बेहद ही कम है। साथ ही इस फोन को भारत में अनुमानित तारीख 26 जुलाई तक लॉच किया जा सकता है। साथ ही इसकी अनुमानित कीमत भारत में 23,990 हो सकती है। साथ ही यह फाइनल फेंटेसी और पोलर ब्लैक कलर में यह फोन आने वाला है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp