Top News

आर्मी परेड में सेना ने पेश किया ड्रोन अटैक, बड़ी आसानी से दुश्मन का खात्मा कर सकती है ये नयी टेक्नोलॉजी, देखें वीडियो-

सेना दिवस के मौके पर इंडियन आर्मी द्वारा परेड प्रर्दशन में दुश्‍मन के कैंप और हैलीपेड को निशाना बनाने के लिए ड्रोन टेक्‍नोलॉजी के उपयोग का नजारा दिखाया गया। इस टेक्‍नोलॉजी में 75 ड्रोन अटैक को एक साथ दुश्‍मन के कैंप को निशाना बनाते हुए दिखाया गया।    

ड्रोन अटैक की इस नयी टेक्‍नोलॉजी में दिखाया कि कैसे बिना किसी मानवीय हस्‍तक्षेप के दुश्‍मन पर सटीक निशाना लगाकर उसे खत्‍म किया जा सकता है। यह तकनीक भविष्‍य में होने वाले युध्‍द नीति में पूरी तरह बदलाव करेगी।

यहां देखें वीडियो-

ड्रोन के इस सिस्‍टम में 75 ड्रोन एक दूसरे के साथ कम्‍युनिकेट करते हुए एक साथ मिलकर किसी भी बड़े मिशन को अंजाम देने में कारगर हैं। खास बात यह है कि इस तकतीक को भारतीय कंपनियों और वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है जो आत्‍मनिर्भर भारत का एक अच्‍छा उदाहरण है।

सिर्फ ड्रोन ही इस परेड का हिस्‍सा नहीं थे बल्कि इंडियन आर्मी की इस परेड में विभिन्‍न तरीके के टैंक और मिसाइल देखने को मिले। 

यह भी जरूर पढ़ें-आर्मी डे 2021 स्पेशल: सोशल मीडिया पर चढ़ा आर्मी दिवस का रंग, वीडियो शेयर कर लोगों ने भारतीय सेना को कहा धन्यवाद-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp