Top News

आर्मी डे 2021 स्पेशल: सोशल मीडिया पर चढ़ा आर्मी दिवस का रंग, वीडियो शेयर कर लोगों ने भारतीय सेना को कहा धन्यवाद-

आज, भारत 73 वां सेना दिवस मना रहा है। देश के सैनिकों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए सभी सेना कमान मुख्यालय में हर साल 15 जनवारी को सेना दिवस मनाया जाता है।

ऑर्मी डे के इस शुभ अवसर के चलते सोशल मीडिया पर भी सेना दिवस का बुखार सर चढ़ कर बोल रहा है। देश की बड़ी हस्तियां देश के सेनिकों को उनके त्‍याग, समर्पण और देश की नि: स्‍वार्थ रक्षा के लिए धन्‍यावद दे रहे हैं।

जानिए क्यों मनाया जाता है सेना दिवस?

15‍ जनवरी को सेना दिवस मानने का कारण है जब लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा ने 1949 में भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था।

इस दिन अनिवार्य रूप से भारतीय सेना की शुरुआत चिह्नित हुई थी। इस दिन के अलावा, यह उन सैनिकों को सम्मानित करने का दिन भी है, जिन्होंने भारत के लिए अपना बलिदान दिया है।  

यह भी जरूर पढ़ें-स्मोकिंग सीन की वजह से संकट में आयी फिल्म KGF Chapter 2, स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp