Top News

बरसात में होने वाली बीमारियाें से कुछ इस तरह से बचें, मप्र स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी 

बारिश के मौसम में दूषित पानी और दूषित खाने से कई तरह की संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं। इसे देखते हुए मप्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में एक एडवायजरी जारी की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस मौसम में खाने पीने हेतु साफ एवं सुरक्षित पानी का उपयोग करें। कोशिश करें की बारिश के मौसम में पानी हमेशा उबालकर ही पीएं।

इस तरह से बच सकते हैं बीमारियों से : 
सीएमएचओ की मानें तो इस मौसम में खाना बनाने, परोसने व खाना खाने से पहले हाथों को हमेशा साफ पानी और साबुन से धोना चाहिए। पीने के लिये साफ पानी का ही उपयोग करें। यदि किसी कारण लगे की पानी दूषित है तो इसे साफ करने के लिए क्लोरिन की गोलियों का उपयोग करना चाहिए। कोशिश करें की हमेशा ताजा बना खाना ही खाएं। ज्यादा देर का बना हुआ भोजन और बासी खाने को न खाएं इससे बीमारियां फैलने की संभावना होती है।

सुरक्षा से बच सकते हैं बीमारियों से : 
कोशिश करें कि भोजन और खाने पीने का सामान हमेशा ढंककर ही रखें, ताकि उसे मक्खियां और धूल से दूषित होने से बचाया जा सके। गंदे सडे़, कटे व गले हुए फलों का बाजार में सेवन न करें। खुले हुए खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। सब्जियों व फलों को साफ पानी से धोने के बाद उपयोग करें व फलों को काटते समय साफ चाकू का ही उपयोग करें। साथ ही इस मौसम में शौचालय को स्वच्छ रखें एवं शौच के बाद हाथ, साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह धोएं।

यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में कुछ इस तरह से करें मलेरिया से बचाव

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp