Top News

Hathras Satsang Accident: सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे, अस्‍पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात

Hathras Satsang Accident

Hathras Satsang Accident: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 121 पहुंच चुका है। मामले में 18 लोग गंभीर रूप से अभी जख्मी हैं। घटना के बाद से ही नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा फरार है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस का दौरा कर सकते हैं और पीड़ितों के परिवारों से मुलाक़ात भी कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन मामले के मुख्य आरोपी भोले बाबा का नाम FIR में कहीं नहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी।

Hathras News: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हाथरस

Hathras Satsang Accident

हाथरस में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। सीएम का राजकीय हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर उतरा। उसके बाद वे अस्पताल के लिए रवाना हुए। सीएम योगी के आने की खबर के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए। ओपीडी(Hathras Satsang Accident) को कुछ देर के लिए बंद किया गया है।

राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है। हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश।’’ योगी ने घटना पर राजनीति करने वाले दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस प्रकार की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाए(Hathras Satsang Accident) राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी। यह समय पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है, पीड़ितों के प्रति संवेदना का है। सरकार इस मामले में पहले से संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।’’ बयान के अनुसार नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा’ के सत्संग में हाथरस जिले में लाखों अनुयायी पहुंचे हुए थे। सत्संग में प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति से अधिक अनुयायी थे।

फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू की(Hathras Satsang Accident)

हाथरस भगदड़ स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान घटी। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है। उधर, भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले वेद प्रकाश मधुकर और इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज(Hathras Satsang Accident) की गई है। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने मंगलवार को कहा था कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी। राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है। हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश।

Hathras News: घटना के ज‍िम्‍मेदार लोगों पर होगी सख्‍त कार्रवाई: संदीप स‍िंह

हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा, घटना में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों का इलाज चल रहा है। सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस जाएंगे। मुख्यमंत्री(Hathras Satsang Accident) घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं। घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हाथरस सत्संग भगदड़ कांड; अखिलेश यादव ने हादसे के लिए योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

हाथरस सत्संग भगदड़ कांड के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों में दवाई भी मौजूद नहीं है, ताकि इतना बड़ा हादसा होने के बाद इलाज मिल सके(Hathras Satsang Accident). उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन होना था तो सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं था.

Also Read: सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 90 के पार पहुंची मृतकों की संख्या

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp