Lifestyle

Happy Birthday CM Shivraj Singh Chouhan: लाडली लक्ष्मी से लाडली बहन तक चलाई योजना

Shivraj Singh

 Shivraj Singh Chouhan: शिवराज मामा की छांव में गली गली और गांव में,चाहे लाडली लक्ष्मी योजना हो,या हो लाडली बहना योजना या फिर  किसी को विदेश भेजना हो।

Shivraj Singh

Credit: Google

जब रोजगार की बात हो,तब मामा हमारे साथ हो जो करे सबकी देखभाल क्यों न हम मिलकर इस बात का करें ख्याल की ऐसे मुख्यमंत्री को ईश्वर करे दीर्घायु एंव स्वस्थ जीवन प्रदान। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं। 

Shivraj Singh Chouhan के जन्मदिन पर क्या होगा खास 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन आज यानी 5 मार्च को है, आज दिन पूरे राज्य में 23 हजार 360 पौधारोपण होने की तैयारी है। इतनी ज्यादा संख्या में पौधारोपण किए जाने का एक ही कारण है कि शिवराज सिंह चौहान के जीवन के 23 हजार 360 दिन पूरे हो रहे हैं।

Shivraj Singh

Credit: Google

आपकों बतादें की इस कीमती उपहार में महिलाओं की खास अहमियत रहने वाली है। राज्य के नगरीय प्रषासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री चौहान ने समाज के अलग अलग वर्गों की न सिर्फ चिंता की, बल्कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा उनके जीवन में नए बदलाव के नए युग की शुरूआत भी की है। मुख्यमंत्री शिवराज के जन्मदिन पर पौधारोपण से बड़ा उपहार और क्या हो सकता है?

Also Read: Nora Fatehi के साथ ‘घाघरा’ पहनकर अक्षय ने लगाए ठुमके ,वीडियो वायरल  

23 हजार 360 पौधारोपण किए जाएंगे

Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज खुद पर्यावरण संरक्षण के लिए लिए हर पल समर्पित रहते हैं और इसका प्रमाण पिछले दो साल  से लगातार जारी हरदिन पौधारोपण का उनका संकल्प है। वही उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में समाज के सभी वर्गों की महिलाएं पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाएंगी।

Shivraj Singh

Credit: Google

उन्होंने आगे कहा, शिवराज सिंह के जन्मदिन पर उनके जीवन के 23 हजार 360 दिन पूर्ण हो रहे हैं, इसलिए प्रतिदिन एक पौधे के मान से कुल 23 हजार 360 पौधे प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका में रोपित किए जाएंगे।

Shivraj Singh Chouhan ने लाडली बहनों को दी सौगात 

Shivraj Singh Chouhan: हाल ही में मुख्यमंत्री ने अपनी बहनों को सौगात दी है। वैसे तो भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन में अभी कुछ महीने का समय बाकी है, लेकिन मध्य प्रदेश में यह पर्व छह महीने पहले ही मना लिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके गृह जिले सीहोर के बक्तरा में बहनों ने राखी बांधी है।

Shivraj Singh

Credit: Google

इतना ही नहीं बहनों ने बकायादा लाडली बहना योजना को लेकर सीएम के नाम पाती भी लिखी है, इस पाती पर सीएम ने भी अपनी बहनों को लिखकर वादा किया है कि वे हर महीने अपनी बहनों को एक हजार रुपए पहुंचाएंगे।

Also Read: Kriti Sanon And Kiara Advani’s WPL Rehearsal Video Went Viral! Watch Now

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp