Top News

हनुमान जयंती: स्वास्थ्य, विद्या, बुध्दि, धन हो या संकट आज इन सभी का निवारण हो सकता है संभव, जानिए ​कैसे?

Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी का जन्म झारखंड राज्य के गुमला जिले के आंजन गांव की एक गुफा में हुआ था।

माना जाता है कि, हनुमानजी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन में सुबह के समय हुआ था।

जानिए हनुमान जयंती पर क्या है खास-

देशभर में आज ‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में बहुत ज्यादा रौनक देखने को मिलेगी। इस खास दिन पर जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली जाती हैं।

हनुमान जयंती

Credit: google

हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के सभी छोटे—बड़े क्षेत्रों में भंडारों का भी आयोजन होता है। संकटमोचन बजरंगबली का जन्‍मोत्‍सव हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो इस साल 6 अप्रैल 2023 गुरुवार के दिन यानि आज मानाया जा रहा है।

हनुमान जयंती(Hanuman Jayanti) का महत्व

राम भक्त हनुमान की महिमा महान है, उनकी शक्ति का कोई पैमाना नहीं है। दुख और मुसीबत की घड़ी में महाबली हनुमान का ध्यान आपकी हर समस्या का समाधान कर सकता है।

हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-उपासना करने का विधान है। इनकी पूजा से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है, इस दिन विशेष प्रयोग करके ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं।

हनुमान जयंती

Credit: google

बात शिक्षा की हो या विवाह के मामले में सफलता या फिर कर्ज-मुकदमे से मुक्ति के लिए किसी भी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जयंती का यह दिन विशेष माना जाता है।

आज के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड करवाने से आपकी मांगी हुई मन्नते पूरी हो जाती है। साथ ही साथ हनुमान जयंती के अवसर पर दान-दक्षिणा करने का भी अच्छा फल मिलता है।

Also Read: हनुमान जयंती की महिमा, जानिए पर्व की तारीख, दो बार मनाने की वजह और किन पर रहेगी विशेष कृपा

कैसे करें हनुमानजी की पूजा, शुभ मुहूर्त-

हनुमानजी की पूजा करने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल और नारंगी कपड़ा रखें, उसके बाद हनुमान जी के साथ, श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें, हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें।

लड्डू के साथ-साथ तुलसी दल भी अर्पित करें, पहले श्री राम के मंत्र “ऊं राम रामाय नमः” का जाप करें फिर, हनुमान जी के मंत्र “ऊं हं हनुमते नमः” का जाप करें। कहा जाता है कि अगर आप राम जी की पूजा करें बिना ही हनुमान जी की पूजा करते है तो आपकी पूजा निष्फल मानी जाती है, इसलिए हनुमान जी से पहले रामजी की पूजा करें।

पूजा संपन्न होने के बाद लड्डू के साथ-साथ तुलसी की दल का भी प्रसाद ग्रहण करें।

पूजा के लिए ​शुभ समय दिन के 11:30 से 12:30 और दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक है।

हनुमान जयंती के अवसर पर कुछ खास जानकारी-

Hanuman Jayanti

Credit: Google

इस खास अवसर पर आज साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने पवनपुत्र हनुमान के लुक का पोस्टर रिलीज किया है।

फिल्म के पोस्टर में देवदत्त गजानन नागे पवनपुत्र हनुमान के किरदार में भक्ति मुद्रा में बैठे भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आ रहें है।

पोस्टर के साथ प्रभास ने लिखा, ‘राम के भक्त और राम कथा के प्राणण.. जय पवनपुत्र हनुमान! बता दें कि फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।

Also Read: महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य का समग्र इतिहास

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp