Informative

हनुमान जयंती की महिमा, जानिए पर्व की तारीख, दो बार मनाने की वजह और किन पर रहेगी विशेष कृपा

hanuman jayanti

Hanuman Jayanti 2023: चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है, क्योंकि इस तिथि को ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। आपको जानना चाहिए कि राशि चक्र की 12 राशियों में से 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। आज के इस विशेष रिपोर्ट में हम जानेंगे उन 4 राशियों के बारे में जिन पर भगवान श्री हनुमान सदा सहाय रहते हैं। साथ ही हम जानेंगे हनुमान जयंती साल में दो बार मनाने की वजह/महत्व और इस वर्ष 2023 में ये किस तिथि को मनाई जाएगी।

Hanuman Jayanti 2023:

हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है। इसे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जयंती साल में दो बार सेलिब्रेट किया जाता है। पहली, हनुमान जी के जन्मोत्सव (When is Hanuman Janmotsav 2023) के रूप में चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। वहीं, साल की दूसरी हनुमान जयंती दिवाली से एक दिन पहले विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाई जाती है। यह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं। आइए दो बार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाए जाने के पीछे की वजह को जान लेते हैं।

hanuman jayanti

credit: google

कब है हनुमान जन्मोत्सव- 

  • हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। अप्रैल 2023 में यह 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।

साल में दो बार मनाने की वजह

हनुमान जंयती एक साल में दो बार मनाए जाने के पीछे पौराणिक कथा है। इस कथा के अनुसार, एक तिथि विजय अभिनन्दन महोत्सव तो दूसरी तिथि उनके जन्मदिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

  • पहली कथा अनुसार, जब बाल हनुमान सूर्य को आम समझ कर उसे खाने के लिए आकाश में उड़ने लगे थे, तब राहु भी सूर्य पर ग्रहण लगाना चाहते थे। लेकिन, सूर्यदेव हनुमानजी को देखकर उन्हें दूसरा राहु समझ लिया था। यह घटना चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हुआ था। तभी से इस दिन हनुमान जयंती मनाने की परंपरा शुरू हुई।
  • अन्य कथा के अनुसार, हनुमान जी की भक्ति और समर्पण को देखकर सीता माता ने उन्हें अमरता का वरदान दिया था। इस दिन नरक चतुर्दशी थी। इस तरह साल में दूसरी हनुमान जयंती दिवाली से एक दिन पहले भी मनाई जाती है।
hanuman jayanti

credit: google

कौन हैं भगवान हनुमान?

वीर हनुमान, नामुमकिन को भी मुमकिन बनाने वाले देव हैं। हिंदू धर्म में उन्हें शक्ति, साहस और विजय का स्तंभ माना जाता है। बजरंगबली ने ही लक्ष्मण जी की जान बचाने के लिए चमत्कारी संजीवनी बूटी को हासिल करने में असंभव कार्य को संभव बनाया था। इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है।

कलयुग के जागृत देव हनुमान- डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव

तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार हनुमान जी कलयुग के जागृत देव हैं। वे आसानी से अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। कहा जाता है कि जो व्यक्ति संकट की घड़ी में बजरंगबली का स्मरण करता है, पवनपुत्र उसकी रक्षा करते हैं। बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और उनको मनपसंद भोग लगाते हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं राशि चक्र की 12 राशियों में से उन 4 राशियों के बारे में जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है।

hanuman jayanti

credit: google

विशेष कृपा वाली 4 राशियां-

‘नहीं रहता धनाभाव’

मेष: आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था। हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं तो मंगल दोष दूर होता है। मेष राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है। इस वजह से ये संकटों में घबराते नहीं हैं। बजरंगबली के आशीर्वाद से वह संकट जल्द ही दूर हो जाता है। इस राशि के जातक बुद्धिमान होते हैं। अपनी कार्य कुशलता से सफल होते हैं। ये धन के अभाव से बहुत ही कम जूझते हैं।

‘आशीर्वाद से प्राप्त होगी सफलता’

सिंह: इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है। सूर्य हनुमान जी के गुरु हैं। सिंह रा​शिवालों पर हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं। वे संकटों से इनकी रक्षा करते हैं। वीर बजरंगबली की कृपा से इनका पारिवारिक जीवन सुखद होता है। करियर में उन्नति होती है, चाहे वे नौकरी में हों या बिजनेस में। यदि आप कोई कठिन कार्य करने वाले हैं या संकट में हैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करें, बजरंगबली के आशीर्वाद से आपको सफलता प्राप्त होगी।

hanuman jayanti

credit: google

‘करियर में होते हैं सफल’

वृश्चिक: इस राशि का स्वामी ग्रह भी मंगल ही है। मेष की तरह आप पर भी हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं। कठिन से कठिन काम हनुमत कृपा से आसान और सफल हो जाते हैं। यदि आप कठिन परिस्थिति से निकलना चाहते हैं तो मंगलवार का व्रत रखकर हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें। बजरंगबली आपका बेड़ा पार करेंगे। इस राशि के जातकों का कार्य धन की कमी से नहीं रुकता है। ये लोग अपने करियर में सफल हो सकते हैं, बशर्ते आप हनुमत आराधना करें।

यह भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji: पुण्यतिथि विशेष में छत्रपति शिवाजी की कहानी, जानिए क्यों कहलाए हिंदवी साम्राज्य के जनक

‘मिलेगी संकट से मुक्ति’

कुंभ: इस राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं। अन्य राशियों की तर​ह कुंभ राशिवालों पर भी हनुमान जी खुश रहते हैं। इस राशि के जातकों को धन लाभ के मौके मिलते हैं, पद प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं। नौकरी या बिजनेस से जुड़े लोगों को हनुमान जी की नियमित विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। इससे आपके कार्य सफल होंगे। संकटों से रक्षा होगी।

यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas 2023: How Did Gandhi Let the Execution of the Warriors Happen?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp