IPL 2023

Sudhir Naik Dies: कभी अपने दम पर जिताई रणजी ट्रॉफी, दुर्रानी के बाद इस पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन

Sudhir Naik Dies

Sudhir Naik Dies: आईपीएल के बीच भारतीय क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिली है। अभी क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की मौत से उबर भी नहीं पाए, कि एक और दिग्गज क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए साल 1974 में अपना पहला मैच खेला था। इसके अलावा इसने रणजी ट्रॉफी जीतने वाले कैप्टन भी रहे।

इस क्रिकेटर का निधन (Sudhir Naik Dies)

इंडिया के लिए 1974 में तीन टेस्ट खेलने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाईक का बीमारी के बाद बुधवार यानी पांच अप्रैल को मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया (Sudhir Naik Dies)। मुंबई क्रिकेट संघ ने क्रिकेटर की मौत की पुष्टि की है। वे 78 साल के थे और परिवार में बेटी है।

Sudhir Naik Dies

एमसीए ने उनकी सेहत पर कहा कि, हाल ही में वह बाथरूम के फर्श पर गिरे थे और सिर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वे कोमा में चले गए फिर ठीक नहीं हो सके।

रणजी में कप्तानी संभाली (Sudhir Naik Dies)

सुधीर नाईक मुंबई क्रिकेट दुनिया में एक बेहद इज्जतदार इंसान और रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान भी रहे। सुधीर के नेतृत्व में 1970-71 सीजन में रणजी का खिताब जीता था। (Sudhir Naik Dies)

नाईक के नेतृत्व की बहुत तारीफ भी हुई, क्योंकि मुंबई ने उस सीजन में सुनील गावस्कर और अजीत वाडेकर जैसे किसी बड़े खिलाड़ी के बिना ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Sudhir Naik Dies

नाईक को प्लेइंग से उस वक्त बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जब भारतीय टीम में मुख्य बैट्समैन वापस आ गए थे।

Also Read: Orange Cap in IPL History- Top Scorers in the History of Indian Premier League

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू (Sudhir Naik Dies)

उन्होंने 1974 में इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम टेस्ट में डेब्यू किया था। नाईक ने दूसरी पारी में एकमात्र फिफ्टी बनाते हुए 77 रनों की पारी को अंजाम दिया था। सुधीर नाईक ने कुल 4376 रनों को अपने खाते में शामिल किया।

Sudhir Naik Dies

सुधीर नाईक की जहीर खान के करियर में काफी अहम भूमिका रही। सुधीर नाईक ने कोच की भूमिका भी निभाई। वे मुंबई चयन समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में क्यूरेटर के तौर पर निशुल्क काम किया।

Also Read: MS Dhoni Income Tax: झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले शख्स, आय जानकर उड़ जाएंगे होश!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp