Automobile

Hyundai Ai3: जल्द लॉन्च होगी हुंडई की ये नई SUV, हुंडई वर्ना के बाद अब Ai3 देगी सभी गाड़ियों को टक्कर

Hyundai

Hyundai Ai3: बुधवार 5 अप्रैल को चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी नई कार लॉन्च करने की घोषणा की। इसे फिलहाल Ai3 कोडनेम दिया गया है। कंपनी द्वारा जल्दी ही इसे ऑफिशियली लॉन्च किया जायेगा। Ai3 एक SUV है। इससे पहले हुंडई की ओर से New Hyundai Verna लॉन्च की की गई थी। Hyundai ने इस SUV की कोई खास जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन ये नई SUV ग्राहको को स्मार्ट मोबेलिटी का अनुभव कराने वाली है।

जल्द लॉन्च होगी Hyundai की नई SUV

Hyundai की Ai3 कोड नाम वाली ये SUV में शानदार इंटीरियर, एक्सटीरियर और कई नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कंपनी ने बताया है कि इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लॉन्च किया जायेगा। इस बात की जानकारी हुंडई ने एक प्रेस रिलीज़ द्वारा दी है।

Hyundai

credit: google

यह SUV हुंडई की ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी ने इससे जुड़ीकोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं लायी है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें हुंडई की सिग्नेचर पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल देखने को मिलने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 6 से 10 लाख रूपए होग।

हुंडई की नई SUV का ऐसा होगा इंटीरियर

Hyundai

credit: google

इसके इंटीरियर में 42 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलने वाला है। इसमें वेंटीलेटेड ड्राइवर सीट, सनरूफ, आयोनिक 5 EV के सामान नया-जीन स्टीयरिंग व्हील और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ऐसे होंगे टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन

Hyundai

credit: google

  • इंजन1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा।
  • माइलेज – 20.1 kmpl का माइलेज देगी।
  • पावर – 82bhp की पावर जनरेट करेगी।
  • टॉर्क – 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।
  • ट्रांसमिशन – 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा।
  • गियरबॉक्स – 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Hyundai Ai3 में होंगे ये फीचर्स

Hyundai

credit: google

  • लेन कीप असिस्ट
  • फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
  • 17 इंच के अलॉय व्हील
  • सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • फ्रंट डॉल्स
  • स्क्वायर व्हील आर्च के साथ साथ प्लास्टिक क्लैडिंग
  • रूफ रेल्स

किससे होगा इसका मुकाबला

Hyundai

credit: google

बताया जा रहा है Hyundai Ai3 भारतीय बाजार में Tata Punch को टक्कर देने वालीं है। Tata Punch ने हाल में सुरक्षा के मामले में 5 स्टार पाकर खुद को सबसे सुरक्षित साबित किया था। इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने भी हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि टाटा पंच की 1.75 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है। यानि बिक्री के मामले में भी टाटा पंच ने सभी को टक्कर दी है। ऐसे में हुंडई Ai3 इससे कितनी बेहतर साबित होगी, ये देखना काफी रोमांचक होगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp