Uncategorized

Loan on PAN Card: धोखाधड़ी से अलर्ट… आपके नाम पर तो नहीं लिया किसी ने लोन?, करे चेक

Loan on PAN Card

टेक्नोलॉजी। हमारे जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनकी हमें भनक तक नहीं लगती। आजकल ऐसे फ्रॉड (Loan on PAN Card) काफी देखने को मिलते हैं।

क्या आपके नाम पर कोई अन्य शख्स भी लोन ले सकता है? आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन आजकल ऐसा स्कैम काफी हो रहा है।

एक दो नहीं बल्कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां किसी का पैन कार्ड (Loan on PAN Card) इस्तेमाल करके धोखेबाजों ने लोन ले लिया है।

यूजर को इस सब चीजों के बारे में बहुत देर से सूचना मिल पाती है। साइबर क्राइम (Loan on PAN Card) के इस दौर में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है।

टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग (Loan on PAN Card)

साइबर क्राइम करने के लिए लोग नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। ऐसा ही एक तरीका लोन धोखाधड़ी (Loan on PAN Card) का है।

वैसे ये कोई नया तरीका नहीं है, बल्कि काफी वक्त से हो रहा है। कोरोना महामारी के दौर में इस तरह के तमाम जालसाजी सामने आई थीं। लोन फ्रॉड में साइबर आरोपी किसी यूजर के नाम पर लोन ले लेते हैं और उसे पता भी नहीं चलता है।

Loan on PAN Card

Credit: Google

जब तक यूजर को इसकी जानकारी मिलती है, तब तक उसके नाम पर लोन और ब्याज बहुत ज्यादा हो चुका होता है। ऐसी किसी घटना में सबसे पहले यह सवाल आता है कि-

  • आपकी जानकारी के बिना कोई आपके नाम पर लोन कैसे ले सकता है?
  • दूसरा बात कि आपको इन सब के बारे में कैसे पता चलेगा?
  • तीसरा कि आप इससे कैसे बच सकते हैं?

कैसे होता है लोन फ्रॉड? (Loan on PAN Card)

सबसे पहले तो ये समझना जरूरी है कि आपकी मर्जी के बिना ये खेल कैसे होता है? दरअसल, स्कैमर्स किसी यूजर के PAN Card और मोबाइल नंबर की मदद से वारदात को अंजाम देते हैं। जालसाज यूजर्स के नाम पर छोटे-छोटे लोन लेते हैं, जिससे उन्हें वेरिफिकेशन की झंझट में नहीं उलझना होता है।

Loan on PAN Card

Credit: Google

पिछले कुछ समय से ऐसे तमाम इंस्टेंट लोन ऐप्स आए हैं, जो आपको मिनटों में पर्सनल लोन देने का दावा करते हैं। घोटालेबाज इसी का फायदा उठाते हैं और फर्जी लोन का पूरा चक्रव्यूह रचते हैं। इंस्टेंट लोन प्रोवाइडर्स कंज्यूमर्स के पैन कार्ड और मोबाइल नंबर पर ही छोटे लोन जारी कर देते हैं।

चेक करें आपके नाम पर लिया लोन

अक्सर हम कई जगह अपना पैन या आधार कार्ड दूसरे लोगों से शेयर करते हैं। आपका PAN Card बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। ऐसे में आप बैंक से अपना CIBIL स्कोर चेक करवा सकते हैं।

यूजर्स चाहें तो अपना CIBIL स्कोर किसी एजेंसी के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इससे पता चलता है कि आपके नाम पर कितना लोन है। अगर किसी ने आपके नाम पर कोई लोन लिया होगा और उसे भरा नहीं जा रहा होगा, तो CIBIL स्कोर कम हो जाएगा।

Loan on PAN Card

Credit: Google

अपने नाम पर कितने लोन और क्रेडिट कार्ड हैं, इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका है क्रेडिट रिपोर्ट। यूजर्स की क्रेडिट रिपोर्ट में लोन्स और क्रेडिट कार्ड (Loan on PAN Card) दोनों की डिटेल्स मिलती है। इस तरह से आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन हैं।

ये भी है तरीके

यूजर्स CIBIL, Equifax, Experian और CRIF HIGH Mark पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कई दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्स पर भी इसकी सुविधा मिलती है।

Also Read: इलेक्ट्रिक व्हीकल में यूज होने वाली Lithium Battery अब बनेगी भारत में

गड़बड़ी हुई तो क्या करें?

यदि आपको साथ कोई जालसाजी हुई है, तो क्रेडिट ब्यूरो और क्रेडिट देने वाले दोनों से संपर्क करें। आपको उन्हें इस गलती के बारे में बताते हुए इसे ठीक करने के लिए कहना होगा।

Loan on PAN Card

Credit: Google

सबसे अच्छा तरीका है कि आप सतर्क रहें, यानी सावधानी ही सुरक्षा है। आधार और PAN कार्ड जैसी डिटेल्स आपको किसी अनजान से शेयर नहीं करना चाहिए।

अगर आप कहीं इन दस्तावेजों को देतें हैं तो उस पर वजह लिख दें। लिखते हुए ध्यान रखें कि इसका कुछ हिस्सा आपके कार्ड पर भी आए, जिससे उसे दूसरे काम के लिए यूज नहीं किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Bahubali Not Well? Read What Happened to Prabhas !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp