Automobile

इलेक्ट्रिक व्हीकल में यूज होने वाली Lithium Battery अब बनेगी भारत में

Lithium Battery अब बनेगी भारत में

Lithium Battery: वर्तमान समय में भारत में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है इसीलिए सरकार ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट कर रही है ताकि दूसरे देशों से हमें पेट्रोल का इंपोर्ट ना करना पड़े। भारत के लोग भी भारत सरकार का काफी ज्यादा साथ दे रहे हैं क्योंकि भारत में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है।

वही आपको बता दें कि इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा की भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में लिथियम का काफी बड़ा भंडार पाया गया है इसीलिए यह खबर भारत सरकार के लिए और भारत के लोगों के लिए काफी ज्यादा खुशी की खबर मानी है।

Lithium Battery अब बनेगी भारत में

Lithium Battery

Credit Pixabay

आपको बता दे की भारत के जम्मू कश्मीर में लिथियम का 59 लाख टन का काफी ज्यादा बड़ा भंडार पाया गया है इसीलिए अब हो सकता है कि बहुत जल्द भारत में भी लिथियम बैटरी बनना शुरू हो जाएं क्योंकि ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में लिथियम बैटरी ही यूज़ होती हैं।

भारत इससे पहले लिथियम धातु को विदेशों से आयात करता था और इसमें भारत के काफी ज्यादा पैसे खर्च भी होते थे लेकिन आप भारत के जम्मू कश्मीर में लिथियम का भंडार मिलने से भारत को दूसरे देशों से लिथियम धातु को इंपोर्ट नहीं करना पड़ेगा।

जानिए कहां-कहां होता है Lithium Battery का इस्तमाल

Lithium Battery

Credit Pixabay

यह भी पढ़े: OLA Electric Bike होने जा रही है लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 174 किलोमीटर

  • लिथियम का इस्तमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को बनाने में होता है।
  • सोलर पैनल बनाने में भी का लिथियम इस्तेमाल किया जाता है।
  • मोबाइल फोन की बैटरी में भी लिथियम का उपयोग किया जाता है।
  • वाच से लेकर छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम में लिथियम बैटरी का इस्तेमाल होता है।
  • टॉर्च के सेल्स बनाने में भी लिथियम का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े: Bill Gates Pictures With His New Partner Revealed: Billionaire is Dating Former CEO’s Widow!! Check Out Details…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp