HomeSportsIND Vs AUS Day 2 : दूसरे दिन का खेल खत्म होने...

IND Vs AUS Day 2 : दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 321/7 ; भारतीय टीम को 144 रनों की बढ़त।

Update| IND Vs AUS Day 2 : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है।मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 77 रनों से आगे खेलना शुरू किया।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 56 रनों से और अश्विन बगैर खाता खोले क्रीज पर डटे हुए है। ऐसे में रोहित के पास शतक लगाने का अच्छा मौका है। जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

IND Vs AUS
source – Google

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। जबकि भारतीय स्पिनर जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही | कप्तान रोहित शर्मा और राहुल ने 76 रनों अच्छी साझेदारी की। केएल राहुल ने 20 रन जोड़े और टॉड मर्फी के शिकार बने।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 321 रनों पर 7 विकेट गवाएं (IND Vs AUS Day 2)

IND Vs AUS Day 2 : डेब्यू कर रहे  कंगारू टीम के लिए तारणहार की भूमिका में है। टॉड मर्फी ने राहुल अश्विन के बाद पुजारा को भी अपना शिकार बनाया। पुजारा महज 7 रनों पर वापस लौट गए हैं।

अनुसार देखिए दूसरे दिन का खेल

पहला : भारत ने 74 रन बनाने में दो विकेट गंवाए

दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। इस सेशन में 74 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को भी टॉड मर्फी ने ही पैवेलियन भेजा।सूर्य कुमार यादव नाथन लायन का शिकार बने। TEA के तुरंत बाद पैट कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा को पैवेलियन भेजा और डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी का 5वा शिकार बने। टॉड मर्फी ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

दूसरा : कोहली-सूर्या आउट, रोहित की सेंचुरी

दिन के दूसरा सेशन में दोनों टीमों को मिलीजुली सफलता मिली। इसमें 75 रन बने। जबकि दो विकेट गिरे। मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में कंगारुओं पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, हालांकि कोहली और सूर्या के विकेट भी गंवाए। शतकवीर कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा नाबाद पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। कोहली 12 और सूर्या 8 रन बनाकर आउट हुए।

IND Vs AUS
Source -Google

तीसरा : जडेजा-अक्षर के नाम रहा
दिन का तीसरा सेशन भारत बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें भारत ने 95 रन बनाए। टीम को दो झटके भी लगे। दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर चुके थे। इस सेशन में कंगारू टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए।

ये भी पढ़े: IND Vs PAK Women’s T20 World Cup 2023: वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम पाकिस्तान से बदला लेने उतारेगी

IND Vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरकार्ड

ये भी पढ़े: देसी अंदाज में चलाया Dhoni ने ट्रैक्टर, क्रिकेट के बाद करेंगे खेती

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट

पहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी हाथों कैच थमा कर विकेट लिया।
दूसरा : 41वें ओवर की पहली बॉल पर टॉड मर्फी ने अश्विन को LBW कर दिया।
तीसरा : टॉड मर्फी ने पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया विकेट लिया।
चौथा : मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
पांचवां : नॉथन लायन ने सूर्या को बोल्ड कर दिया।
छठा : टी ब्रेक के बाद पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
सातवां : डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत को एक अन्य डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने LBW कर दिया।

 

ये भी पढ़े: BGT 2023: Ind vs Aus Live Updates, 1st Test, Day 2 Scores! Rohit & Ashiwin’s Partnership Building Strong!!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular