Sports

IND Vs PAK Women’s T20 World Cup 2023: वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम पाकिस्तान से बदला लेने उतारेगी

IND Vs PAK

IND Vs PAK: महिला वर्ल्ड कप 2023 मे Indian Team का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान से होना है। Indian Team अपनी पिछली हार का बदला लेने उतारेगी। साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी 2023 से Women’s T20 World Cup की शुरुआत होने वाली है।भारतीय टीम भी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई मे खेलने जा रही है।

इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। दो ग्रुप में पांच-पांच टीम को रखा गया है।श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश,न्यूजीलैंड और ऑस्टेलिया को ग्रुप A में रखा गया है। वहीँ ग्रुप B में भारत,पाकिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को रखा गया है। प्रत्येक टीम इस टूर्नामेंट में 4-4 लीग मुकाबले खेलेंगी और जो टीम अपने ग्रुप में टॉप 2 में रहेंगी वो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।

IND Vs PAK

Source – Google

Indian Team का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन में खेला जाना है|

भारत और पाकिस्तान का कैसा है आमने सामने का रिकॉर्ड (IND Vs PAK)

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से Indian Team ने 10 मुकाबले जीते हैं और 3 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है। अगर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो भारत 6 बार पाकिस्तान से भिड़ी हैं और 4 बार जीत मिली और 2 बार हार का सामना करना प़डा है।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पिछले बार जब एशिया कप में हुई थी, तब भारतीय टीम को हार का मुंह देखना प़डा था | लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने एशिया कप जीत लिया था।भारतीय टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने भी उतरेगी। ओवरऑल रिकॉर्ड में Indian Team पाकिस्तान(IND Vs PAK) से काफी आगे है।

IND Vs PAK

Source – Google

ये भी पढ़े: Ind Vs Aus Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा दूसरा झटका, है. जोश हेजलवुड के बाद

भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड

पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।

रिजर्व: गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज।

ये भी पढ़े: Rishabh Pant Health Update: अब कैसी है रिषभ पंत की तबीयत, खुद ही पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे।

रिजर्व: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।

ये भी पढ़े: Google Bard Will Overpower ChatGPT With These Advance Features!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp