Automobile

Unsafe Cars: ये हैं देश की सबसे अनसेफ कारें, Kwid से लेकर Wagon R​ तक लिस्ट में शामिल

Unsafe Cars in India

Unsafe Cars in India: आप भी अगर बेहतरीन सेफ्टी वाली कार की तलाश कर रहें है तो आज हम आपको Tata की ऐसी कार के बारें में बताना जा रहें हैं जिसमें आपको ज्यादा सेफ्टी मिलेगी. कार कंपनियों ने भी नए मॉडल्स में बेहतर सेफ्टी फीचर्स देने शुरू कर दिए हैं. आइए जानते है इन कारों की पूरी डिटेल.

इंडिया का ऑटोमोबाइल सेक्टर बदलाव के दौर से गुजर रहा है. नई कारों में लोग सेफ्टी फीचर्स को लेकर काफी अलर्ट हो रहे हैं.

कार कंपनियों ने भी नए मॉडल्स में बेहतर सेफ्टी फीचर्स देने शुरू कर दिए हैं. ADAS जैसी टेक्नोलॉजी अब देश में आम होने लगी है. Tata Nexon और Mahindra XUV300 जैसी SUVs ने देश में सेफ कारों के लिए अच्छा माहौल तैयार किया है.

हालांकि, बीते महीने के आंकड़ों को देखें को बिक्री में Maruti WagonR और Dzire जैसी अनसेफ कारें टॉप पर हैं. सफर के दौरान आपकी और फैमिली के सुरक्षा के लिए कारों के सेफ्टी फीचर्स काफी अहमियत रखते हैं.

देश में बिकने वाली टॉप 3 कारें इस मामले में बिलकुल फिसड्डी हैं. कार क्रैश टेस्ट में इनका प्रदर्शन बेहद खराब(Unsafe Cars) रहा है. इसके बावजूद लोगों के बीच इनकी लोकप्रियता अभी भी कायम है. आइए इन तीन कारों की डिटेल्स देखते हैं.

Maruti Suzuki WagonR: सेफ्टी में मिला 1 स्टार

GNCAP क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी वैगनआर को केवल 1 स्टार मिला है. नवंबर 2023 में 13.16% की ग्रोथ के साथ इसकी 16,657 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

बीते साल नवंबर में केवल 14,720 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. मारुति वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें डुअल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Suzuki Dzire: 2nd बेस्ट सेलिंग कार

मारुति सुजुकी डिजायर भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. बीते महीने इसकी 15,965 यूनिट्स(Unsafe Cars) की बिक्री हुई है. पिछले साल नवंबर में डिजायर की सिर्फ 14,456 बेची गई थी.

मारुति सुजुकी डिजायर को ग्लोबल NCAP में टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन स्विफ्ट को 1 स्टार जरूर मिला है. डिजायर और स्विफ्ट एक प्लेटफॉर्म के साथ आती हैं, इसलिए इसे भी सुरक्षित कार नहीं माना जाता है. डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू है.

Maruti Suzuki Swift: 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग

मारुति स्विफ्ट सेफ्टी के मामले में फिसड्डी माना जाती है, लेकिन भारत में इसकी जबरदस्त सेल होती है. GNCAP क्रैश टेस्ट(Unsafe Cars) में इसे 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला है.

कीमत की बात करें तो स्विफ्ट का एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होता है. नवंबर 2022 में 15,153 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने इसकी 15,311 यूनिट्स बेची गई हैं.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो टाटा नेक्सॉन और पंच जैसी कारें 5 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं. टाटा नेक्सॉन चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जबकि टाटा पंच का पांचवा नंबर है.

Also Read: अब ओला इलेक्ट्रिक का आएगा आईपीओ, कंपनी 20 दिसंबर तक जमा करेगी ड्राफ्ट पेपर, ₹5,800 करोड़ होगा साइज

Maruti Suzuki S-Presso(Unsafe Cars)

अपडेटेड ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में Maruti Suzuki S-Presso को Global NCAP क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल में एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 0 स्टार मिले हैं।

Maruti Suzuki Ignis

मारुति की ये कॉम्पैक्ट हैचबैक ने भारत के लिए अपग्रेडेड Global NCAP क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल(Unsafe Cars) में ओवरऑल 1-स्टार रेटिंग हासिल की है। इग्निस को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 0 स्टार मिले हैं।

Also Read: Hyundai ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की Hyundai Stargazer

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp