Automobile

Hyundai Stargazer: Hyundai ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की Hyundai Stargazer, फीचर ऐसे की इसे खरीदने के लिए मच जाएगी लोगो में होड़

Hyundai Stargazer

Hyundai Stargazer: साउथ कोरियाई चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने नयी Hyundai Stargazer को थाईलैंड में लॉन्च किया है। थाईलैंड में इसे 769,000 थाई यानि करीब 18.45 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

Hyundai Stargazer

credit: google

इस 6 से 7 सीटर Hyundai Stargazer को जल्दी ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है इसे साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च कर सकते सकते है।

हुंडई हमेशा ही अपनी गाड़ियों में नए फीचर जोड़ता रहता है। इसी के साथ Hyundai Stargazer में भी कई फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Stargazer के फीचर्स

Hyundai Stargazer

credit: google

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एलईडी लाइट्स
  • क्रूज कंट्रोल
  • एंड्राइड ऑटो
  • स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स
  • एपल कार प्ले
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • एंबिएंट लाइटिंग
  • 16 इंच के अलॉय व्हील

सेफ्टी फीचर्स

  • इलेक्ट्रिक-फोल्डिंग साइड मिरर्स
  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
  • रियर एयर वेंट्स के साथ मैनुअल एयर-कंडीशनिंग
  • ब्लूटूथ के साथ एक बेसिक हेड यूनिट
  • चार स्पीकर
  • ESC, VSM, एबीएस फीचर
  • हिल स्टार्ट असिस्टब्रेक असिस्ट
  • दो एयरबैग
  • स्पीड-सेंसिंग ऑटो लॉक
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर।

Also read: Virat Kohli के पास है इन लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, कीमत इतनी कि आप भी हो जायेगे हैरान, अधिकतर बेच दी

Hyundai Stargazer के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

हुंडई ने इसमें 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है। जो 113 bhp की पावर के साथ 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 लोगो के बैठने की पर्याप्त जगह है।

Hyundai Stargazer

credit: google

Hyundai Stargazer में आपको 6 कलर वेरिएंट मिलेंगे, टाइटन ग्रे मेटैलिक, मैग्नेटिक सिल्वर मेटैलिक, मिडनाइट ब्लैक पर्ल, क्रीमी व्हाइट पर्ल जैसे रंगो में पेश किया गया है। साथ ही इसमें इसमें IVT (CVT) गियरबॉक्स ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है।

Hyundai Stargazer की खासियत

इसका प्रीमियम लुक और डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसे मुख रूप से फेमिली के लिए बनाया गया है। इसमें अंदर ज्यादा जगह दी गई है। 6 लोगो के बैठने की जगह भी उपलब्ध है।

ये एक शानदार फेमिली ट्रिप के लिए बेहतरीन है। इसके फरऊँट में H आकार की LED लाइट बार को लगाया गया है। इसकी लंबाई 4460 मिमी, चौड़ाई 1780 मिमी और उंचाई 1695 मिमी है। इसे फ़िलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है और जल्दी ही कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी।

Also read: Hyundai Mufasa: Will The Model Be Launched In India?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp