Sports

IND vs SA 1st ODI: भारतीय गेंदबाजों के आगे Aiden Markram की सेना ढेर, 15 साल बाद South Africa को मिली ODI की सबसे बड़ी हार

IND vs SA 1st ODI

IND vs SA 1st ODI: साई सुदर्शन को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला. उन्होंने केएल राहुल के नेतृत्व में अपना वनडे डेब्यू किया. इस मैच में सुदर्शन ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को इस मैच में जगह नहीं मिली.  वहीं साउथ अफ्रीका की तरह से नांद्रे बर्गर ने भी अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन वह इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

अर्शदीप सिंह ने खेला पंजा

पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मार्करम का यह फैसला जल्द ही गलत साबित हो गया. अर्शदीप सिंह ने मैच के दूसरे ही ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. इसके बाद मार्करम की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंबाती रही. अर्शदीप सिंह के बाद आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और मेजबान टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 117 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके भारतीय टीम ने 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

IND vs SA 1st ODI: 15 साल बाद South Africa को मिली ODI की सबसे बड़ी हार

दरअसल, वनडे में गेंद के लिहाज से साउथ अफ्रीका (South Africa) को साल 2008 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार मिली थी। इसके बाद आज भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम को 200 गेंद बाकी रहते ही ये हार मिली, जो कि गेंद के लिहाज से वनडे की दूसरी सबसे बड़ी हार है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की थी, जो कि वनडे में शेष गेंद के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है।

गेंदें शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की वनडे में सबसे बड़ी हार

  • 215 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008
  • 200 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023*
  • 188 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002
  • 185 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दिल्ली, 2022

यह भी पढ़ें: Unsafe Cars: ये हैं देश की सबसे अनसेफ कारें, Kwid से लेकर Wagon R​ तक लिस्ट में शामिल

IND vs SA: भारत ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो कि गलत साबित रहा। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम की खराब शुरुआत रही। टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद टोनी दे जोरजी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 28 रन ही बना सके। रेसी वेन डर डुसेन भी शून्य पर आउट हुए।

कप्तान एडन भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक भी 6 रन ही बना सके, मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हुई। अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट, आवेश ने 4 विकेट और कुलदीप ने 1 विकेट झटके।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp