Automobile

Ola Electric IPO: अब ओला इलेक्ट्रिक का आएगा आईपीओ, कंपनी 20 दिसंबर तक जमा करेगी ड्राफ्ट पेपर, ₹5,800 करोड़ होगा साइज

Ola Electric IPO

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए इसी महीने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन जमा कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसी 20 दिसंबर तक आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा करने की तैयारी में है। आईपीओ का साइज करीब 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,800 करोड़ रुपये) का हो सकता है

क्यों खास है Ola Electric का IPO?

Ola Electric IPO

दरअसल किसी भी भारतीय ऑटोमेकर कंपनी के द्वारा पिछले लगभाग 20 सालों में कोई IPO जारी नहीं किया गया है. इस वजह से ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का IPO काफी खास हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी बार किसी भी भारतीय ऑटो-एमक्र यानी वाहन निर्माता कंपनी के द्वारा साल 2003 में IPO जारी किया गया था उर यह IPO किसी और का नहीं बल्कि इस वक्त भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) का था.

Ola इलेक्ट्रिक का IPO

ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि वित्त वर्ष 24 के खत्म होने से पहले ही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपना IPO लेकर आ सकती है. इसके साथ ही इन रिपोर्टों में यह दावा भी किया जा रहा था कि इस IPO के माध्यम से ओला इलेक्ट्रिक 5836 करोड़ रुपयों से लेकर 6670 करोड़ रुपयों जितनी राशि इकट्ठा कर सकती है. इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), बैंक ऑफ अमेरिका (Bank Of America), सिटी बैंक (Citibank) और गोल्डमैन साक्स (Goldman Sachs) जैसे जाने-माने नाम इस IPO पर काम करेंगे.

Also read: New Activa 125: H-स्मार्ट तकनीक के साथ लॉन्च हुई New Activa 125, अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट

कब शुरु होगी गीगाफैक्ट्री(Ola Electric IPO)?

इस साल अक्टूबर में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने इक्विटी और डेब्ट के माध्यम से सफलतापूर्वक 3200 करोड़ रुपए इकट्ठा किये थे. इस फंडिंग के अधिकतर हिस्से का इस्तेमाल कंपनी द्वारा तमिलनाडु में मौजूद अपनी गीगाफैक्ट्री (Gigafactory) में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली एक इकाई और एक बैटरी इकाई लगाने के लिए किया जाएगा. आपको बता दें कि यह गीगाफैक्ट्री 2024 में काम करना शुरू कर सकती है और ओला इलेक्ट्रिक द्वारा वातावरण में मौजूद कार्बन को कम करने के लक्ष्य में यह कंपनी की मदद करेगी.

Also Read: Honda SP 125: Honda ने नए अपडेट के साथ लॉन्च की Honda SP 125 , जानिए कौन से किये बदलाव

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp