Gadget

शाओमी के लॉच इंवेट के खजाने से निकले दो खास गैजेट, Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro जल्द हो सकते है भारत में लॉच

Xiaomi Pad 6

Xiaomi Pad 6: हाल ही में चाइनीज टेक कपंनी शाओमी ने 2023 में अपने लॉच का आयोजन किया था। जिसमें उन्होने Xiaomi 13 सीरीज के साथ अन्य कई नए गैजेट्स की लॉच की घोषणा की,साथ ही उनके फर्स्ट लुक को भी जारी किया। इसी इंवेट में शाओमी ने आगामी टेक गैजेट Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro के लॉचिंग की घोषणा कर दी है, जो की एक मिडरेंज टैब होने वाला है। 50मेगापिक्सल कैमरा औऱ 8 जीबी रैम के गजब के फीचर्स के साथ आने वाले इन टैबस् को जल्द ही भारत में लॉच किया जाएगा।

शाओमी पैड 6 औऱ शाओमी पैड 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स (Xiaomi Pad 6 & Xiaomi Pad 6 Pro Specifications)

  • रैम :- शाओमी पैड 6 में हमें 6जीबी और वहीं शाओमी पैड 6 प्रो में हमें 8जीबी की जबरदस्त रैम देखने को मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- दोनो ही टैबस के अंदर हमें 128जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है।
  • प्रोसेसर :- पैड 6 में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगन 870 और शाओमी पैड 6 प्रो में हमें स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 1 देखने को मिलने वाला है।
  • डिस्प्ले :- जहां पैड 6 11.0 की डिस्प्ले के साथ आता है,वहीं शाओमी पैड6 प्रो में हमें 11 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।
  • बैटरी :- टैब पैड 6 8600mAh की बैटरी के साथ आता है, वहीं शाओमी पैड 6 प्रो में हम 8840mAh की बैटरी देख पाएंगे।
  • रियर कैमरा :-Pad 6 में हमें 13मेगापिक्सल और शाओमी पैड 6 प्रो में50 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है।
  • फ्रंट कैमरा :- शाओमी पैड 6 में हमें 8 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का कैमरा हमें शाओमी पैड 6 प्रो में हमें देखने को मिल जाता है।

शाओमी पैड 6 औऱ शाओमी पैड 6 प्रो के फीचर्स (Xiaomi Pad 6 & Xiaomi Pad 6 Pro Features)

Xiaomi Pad 6

Credit: Google

  • शाओमी पैड 6 के में हमें 37 वॉट का चार्जर और वहीं शाओमी पैड 6प्रो में हमें 67 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही दोनो में हमें 1800 x 2880 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • वहीं दोनो ही फोन में हमें फिंगरप्रिंट नही मिलता है।
  • साथ ही दोनो ही पैड्स ब्लैक, गोल्ड, माउंटेन ब्लू जैसे 3 खूबसूरत रंगो में आते है।
  • दोनो ही टैब्स का वज़न 490ग्राम के करीब है, जो की काफी हाथों को काफी प्रीमियम फील देता है।
  • दोनो ही फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते है।

Xiaomi Pad 6 & Xiaomi Pad 6 Pro की कीमत (Xiaomi Pad 6 & Xiaomi Pad 6 Pro Price)

Xiaomi Pad 6

Credit: Google

शाओमी की तरफ से आने वाले कमाल के बजट टैब्स में हमें काफी खास औऱ प्रीमियम फीचर्स काफी कम है, जो की बेहद ही कम कीमत में हमें उपलब्ध होने वाले है। बात अगर टैब्स की कीमत की बात करें, तो शाओमी पैड 6 की कीमत 23,890 होने जा रही है,वहीं शाओमी पैड 6 प्रो हमें 27,790 की कीमत में हमें मिलने वाला है। साथ ही दोनो फोन पर हमें डिस्काउंट मिल सकता है,जिसे हम क्रेडिट कार्ड की सहायता से पा सकते है। टैब्स का डिजाइन शाओमी 13 सीरीज की तरह होने वाला है। इन्हे जल्द ही भारत में लॉच किया जा सकता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp