Uncategorized

Vivo x90 Pro स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा,50 मेगापिक्सल कैमरा सहित 120 वॉट का होगा चार्जर

Vivo x90 Pro

Vivo x90 Pro: वीवो के कमाल के फोन्स ने पूरे टेक मार्केट मे तहलका मचा कर रख दिया है। वीवो की हर सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलरिटी हासिल कर रही है। साथ ही वीवो द्वारा दिए जाने वाला फीचर्स खरीददारों को काफी पसंद भी आते है। वीवो हर कीमत और उपभोक्ता के जरुरत के हिसाब से फोन लाने की कोशिश करता ही रहता है। हाल ही में वीवो ने अपनी X90 सीरीज को भारत में लॉच किया था, जिसका आगामी फोन Vivo x90 Pro जल्द ही भारत में लॉच किया जाने वाला है। इस फोन में 50मेगापिक्सल कैमरा सहित अन्य कई विशेष फीचर्स है औऱ साथ ही इसकी कीमत भी कम है।

Vivo x90 Proके स्पेसिफिकेशन्स (Vivo x90 Pro Specifications)

Ram 8 Gb
processor MediaTek Dimehffgfgfgfgfgsgfgfgnsity 9200 Chipset
camera 50mp+ 12mp+50mp, selfie camera 32mp
battery 4878 mAh
display 6.78 inch
storege  256GB
fingerprint  On Display
Brightness 1300 Nits
Charger Type C
Refresh Rate 120HZ
Resolution 1260 x 2800 pixels
  • रैम :- वीवो x90 प्रो में हमें 8 जीबी की LPDDR5 रैम देखने को मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- इस मोबाइल हमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाला है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9200 चिपसेट देखने को मिल जाता है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- वही यह फोन 4878mAh की बैटरी प्रदान करता है, जो की 10 मिनिट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 50मेगापिक्सल +12 मेगापिक्सल +50 मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की f45 के अपरचर के साथ आता है।

वीवो X90 प्रो के फीचर्स (Vivo x90 Pro Features)

Vivo x90 Pro

Credit: Google

  • वीवो x90 प्रो में 1300 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलती है।
  • साथ ही इसमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन में हमें 5G नेटवर्क देखने को मिल जाता है।
  • सुरक्षा के लिए इस फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन में हमें 120 वॉट का चार्जर देखने को मिल जाता है,जो की फोन को 20 मिनिट में फोन चार्ज कर देता है।
  • इस फोन में हमें पंच होल कैमरा देखने को मिल जाएगा।
  • 1260 x2800 के डिस्प्ले पिक्सल वीवो X90 प्रो में देखने को मिलने वाले है।

Vivo x90 Proकी कीमत (Vivo x90 Pro Price & Launchdate)

Vivo x90 Pro

Credit: Google

वीवो x90 प्रो बेहद ही खास औऱ फीचर्स के साथ आने वाला है। साथ ही इस फोन में दिए जाने जबरदस्त फीचर्स के हिसाब से इस फोन का मूल्य भी काफी कम है। फिल्हाल फोन के स्पेसिफिकेशन्स औऱ कीमत के बारे में कपंनी के द्वारा कोई पुष्टि नही की गई है,लेकिन इस फोन की अनुमानित कीमत 57,790 होने जा रही है। साथ ही इस फोन की लॉचिंग 26 अप्रैल 2023 तक की जा सकती है। फोन के रंगो की बात करें, तो यह फोन ब्लैक औऱ लाल रंग के साथ आने वाले है। इस बेहद ही खूबसूरत जल्द ही टेक बाजार में लॉच कर दिया जाएगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp