Top News

पूर्व सीएम कमल नाथ स्वस्थ, अस्पताल से ही करेंगे काम

दाे दिन पहले सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व सीएम कमल नाथ अब बिल्कुल स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को अब बुखार भी नहीं है और वे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि उनकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल हैं। फिलहाल उन्हें ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सलूजा ने बताया कि कमल नाथ फिलहाल अस्पताल में ही सबसे मिलजुल रहे हैं। अपने सारे जरूरी कार्यों को भी वे अस्पताल से ही कर रहे हैं। उन्हें डिस्चार्ज करने का निर्णय डाॅक्टर ही लेंगे। जो कि उनके ऑब्जर्वेशन पीरियड के आधार पर ही लिया जाएगा। 

कल हुए थे अस्पताल में भर्ती : 
गौरतलब है कि मप्र के कांग्रेस अध्यक्ष को दो दिन सर्दी जुकाम और फीवर से पीड़ित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। यहां उनका कोविड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने आरटीपीसीआर टेस्ट करने की सलाह दी थी। 

इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके कोविड पॉजिटिव होने की खबरें भी वायरल हुई थीं, जिन्हें कल ही उनके पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने निराधार बताया था।

टाल दिया था छिंदवाड़ा दौरा : 
गौरतलब है कि नाथ 8 जून को दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन अचानक आए बुखार के कारण उन्होंने इस दौरे को भी टाल दिया था। हालांकि हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले उन्होंने मप्र में कई लोगों से मुलाकातें की थीं। 

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम कमलनाथ को दो दिन से हल्का बुखार, डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम मेदांता में एडमिट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp