Sports

ENG vs OMN: इंग्लैंड ने ओमान की उड़ाई धज्जियां, मात्र 19 गेंद में खत्म कर दिया ‘करो या मरो’ मुक़ाबला

ENG vs OMN

ENG vs OMN: T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला गया। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गई इस मुक़ाबले में इंग्लैंड ने ओमान की धज्जियां उड़ा दी। इंग्लैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ मुक़ाबला था ऐसे में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इसे मात्र 3.1 ओवर में खत्म कर दिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया।

आदिल राशिद की स्पिन का चला जादू(ENG vs OMN)

OMAN vs ENG

स्पिनर आदिल राशिद ने अपने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 12 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। इसी मैच में आर्चर ने अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया।

मेंस टी20 विश्व कप में सबसे कम टीम स्कोर

  • 39 – युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, 2024
  • 39 – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 2014
  • 44 – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 2021
  • 47 – ओमान बनाम इंग्लैंड, 2024
  • 55 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 2021

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने जल्दीबाजी में शुरुआत की और फिल सॉल्ट ने पहली दो गेंदों पर छक्के लगाए, लेकिन तीसरी गेंद पर बिलाल खान की अंदर आती गेंद पर बल्ले का एज लगा और बॉल विकेट पर जा लगी।

जोस बटलर और बेयरस्टो ने खत्म किया मैच(ENG vs OMN)

इसके बाद विल जैक्स पांच रन बनाकर आउट हो गए, जिन्हें कलीमुल्लाह की गेंद पर कश्यप प्रजापति ने कैच किया। दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 20-2 था, लेकिन कप्तान जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो कुछ और ही ठान कर आए थे। बटलर (नाबाद 24) और बेयरस्टो (नाबाद 8) ने 3.1 ओवर में मैच खत्म कर दिया।

इससे पहले ओमान की टीम 13.2 ओवर में 47 रन पर सिमट गई। प्रतीक अठावले पांच(ENG vs OMN) रन, कश्यप नौ रन, कप्तान आकिब इलियास आठ रन, जीशान मकसूद एक रन, खालिद कैल एक रन, अयान खान एक रन, शोएब खान 11 रन, मेहरान खान शून्य, फयाद बट दो रन और कलीमुल्लाह पांच रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तीन-तीन विकेट मिले।

इस बड़ी जीत ने इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 कर दिया है। अब इंग्लिश टीम का नेट रन रेट स्कॉटलैंड (+2.164) से बेहतर हो गया है। इंग्लैंड की टीम को अब नामीबिया के खिलाफ बस जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, स्कॉटलैंड के ऑस्ट्रेलिया से हारने का इंतज़ार करना होगा।

Also Read: न्यूजीलैंड-श्रीलंका, पाकिस्तान-इंग्लैंड सुपर-8 से लगभग बाहर, जानें पूरा समीकरण

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp