Top News

प्रधानमंत्री की अपील का हुआ ऐसा असर कि शिवराज सरकार ने बना दिया गजब रिकाॅर्ड 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील का ऐसा असर हुआ की मप्र की शिवराज सरकार वैक्सीनेशन में लगातार रिकार्ड बना रही है और प्रदेश के इस रिकार्ड की बराबरी कोई भी प्रदेश नहीं कर पा रहा है, लेकिन देश में दो करोड़ वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी हो गई है।

दरअसल मप्र में 21 से 30 जून के बीच 50 लाख वैक्सीनेशन का महाअभियान चल रहा है, लेकिन 27 जून को ही प्रदेश में 46 लाख लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है। शनिवार को प्रदेश में 9 लाख 86 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी, जिसके बाद प्रदेश में केवल 4 लाख डोज ही स्टॉक में बचे थे। 

इस कारण प्रदेश में सोमवार को केवल 26 जिलों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उन जिलों में ही वैक्सीनेशन किया जाएगा, जहां 25 फीसदी से कम वैक्सीनेशन हुआ है। इस कारण राजधानी भोपाल और इंदौर में भी वैक्सीनेशन न करने का फैसला लिया गया है। 


जहां कम वैक्सीनेशन अब वहां फोकस कर रही सरकार : 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में इंदौर और भोपाल सहित कुछ बड़े जिलों में लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है, लेकिन कुछ जिलों में कम वैक्सीनेशन हुआ है। ऐसे में अब आज इन जिलों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जहां वैक्सीनेशन की दर 25 प्रतिशत से कम है।

वहीं वैक्सीन की नई खेप सोमवार शाम तक आ जाएगी। जिसके बाद फिर से वैक्सीनेशन का अभियान तेज कर दिया जाएगा। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Chaudhary) ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 98 लाख डोज लग चुके हैं, वहीं आज के टीकाकरण के बाद प्रदेश में 2 करोड़ वैक्सीन लगने का रिकार्ड बन जाएगा।  

 
21 जून से अब तक वैक्सीनेशन महाअभियान में लगीं वैक्सीन : 
21 जून : 17 लाख 42 हजार
23 जून : 11 लाख 59 हजार
24 जून : 7 लाख 33 हजार
26 जून : 9 लाख 86 हजार
 
मप्र को पूर्ण रूप से वैक्सीनेट करने की तैयारी : 
वैक्सीन की कमी के चलते आज प्रदेश में कम वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। ज्यादा फोकस ग्रामीण इलाकों में पहला और दूसरा डोज लगाने पर रहेगा। इसके बाद शहरी क्षेत्रों में दूसरा डोज लगाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री भी लोगों से समय पर दूसरा डोज लेने की अपील कर चुके हैं। 
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने बताया कि आज हम 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा देंगे यह अपने आप में रिकॉर्ड है। इसके साथ ही सरकार मप्र को पूर्णता वैक्सीनेट करने की तरफ कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें : भोपाल में वैक्सीनेशन टीम पर युवक ने कर दिया लाठियों से हमला, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp