Top News

भोपाल में वैक्सीनेशन टीम पर युवक ने कर दिया लाठियों से हमला, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार 

भोपाल में गुरुवार को वैक्सीनेशन टीम पर एक युवक ने लाठियों से हमला कर दिया। हालांकि मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना के बाद वैक्सीन लगाने की गई टीम में दहशत फैल गई। बाद में तहसीलदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और शासकीय काम में बाधा डालने पर युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। 

समझाने पर भड़क गया युवक : 
जानकारी के अनुसार सूखी सेवनिया क्षेत्र के ग्राम ओमकार सेवनिया की नर्मदा कॉलोनी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया था। इसी दौरान गांव का प्रेम सिंह लाठी लेकर आया और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गांव को बीमार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा। मौके पर मौजूद पटवारी राजेश मेहरा और अन्य लोगों ने उसे समझाया तो वह भड़क गया और टीम पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे वैक्सीनेशन कर रहीं दो नर्सें चोटिल होते होते बच गईं। 

बाल बाल बची नर्सें : 
हंगामे की सूचना पटवारी ने तहसीलदार कमलेश्वर श्रीवास्तव और हेल्थ सुपरवाइजर कल्याण सिंह ठाकुर को दी, जिसके बाद तहसीलदार सूखी सेवनिया थाना बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार किया। हमले में वैक्सीनेशन कर रही दोनाें नर्सें बाल बाल बच गईं। यदि लाठी दोनों में से किसी एक काे भी लग जाती तो दोनों गंभीर रूप से घायल हो जातीं। 

यह भी पढ़ें : रायसेन में भांजे को आइसक्रीम खिलाने गया था मामा, दो दिन बाद मिली दोनों की लाशें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp