Top News

Earthquake: ग्वालियर के लोगों को क्यों अपना घर छोड़कर पड़ा भागना ?

Earthquake

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोगों को Earthquake के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई है। सुबह के करीब 10:31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों ने धरती में कंपन महसूस की वह जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल गए।

भारत में कई राज्यों में अब तक बहुत से Earthquake के झटकों के बाद आज मध्यप्रदेश में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। हाल ही में खबर मिली है कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भूकंप आया है।

ग्वालियर के लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्होंने धरती में कंपन महसूस की वह जान बचाने के लिए आपने घरों से बाहर निकल गए।

Also Read: Delhi News: 14 दलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सरकार पर CBI और ED का गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप!

देश के ​कई हिस्सों में Earthquake के झटके-

ग्वालियर और मुरैना समेत पूरे उत्तर भारत में Earthquake के झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकलर आपनी जान बचाते नजर आए।

Earthquake

Credit: google

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी Earthquake के झटके महसूस किए गए। बता दें कि जान-माल हानि की अभी तक कोई रिर्पोट नही मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्पन्न एक स्वाचालित रिर्पोट के द्वारा अफगानिस्तान में फैजाबाद से लगभग 133 किमी. दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता से Earthquake आया।

जिस वजह से इमारतों के हिलने से वहां भी दहशत के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाते हुए नजर आए।

Earthquake

Credit: google

अन्य जानकारियां

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में बादल छाए रह सकने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज भी हो सकती है।

Earthquake

Credit: google

इसके सा​थ ही अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक बताया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पारा लुढ़क कर 30 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है।

वहीं, शनिवार से अगले सप्ताह तक बहुत हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इस वजह से पारा 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है।

मौसम संबंधी अन्य जानकारी के लिए  StackUmbrella.in  पर क्लिक करें।

Also Read: Vidisha News: नहीं बची बोरवेल में गिरे लोकेश की जान, 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp