Top News

देश के सबसे बड़े Data Leak का खुलासा: 1.2 करोड़ WhatsApp और 17 लाख FB यूजर्स बने शिकार

data leak

देश में अब तक के सबसे बड़े Data Leak का खुलासा हुआ है। इस मामले में सात डाटा ब्रोकर्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी नोएडा के एक कॉल सेंटर के जरिए डाटा इकट्ठा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कबूल भी किया है कि इन चोरी किए गए डाटा को 100 साइबर ठगों को बेचा भी गया है।

Data Leak

credit: google

16.8 करोड़ Data Leak

साइबर पुलिस के मुताबिक देश में अब तक के सबसे बड़े सोशल मीडिया Data Leak का भंडाफोड़ हुआ है। इस Data Leak में सरकारी और गैर-सरकारी के करीब 16.8 करोड़ अकाउंट का डाटा चोरी हुआ है। साथ ही इसमें 2.55 लाख सेना के अधिकारियों का भी डाटा शामिल है। इसी लिहाज से इस Data Leak को देश का सबसे बड़ा Data Leak कहा जा रहा है।

Data Leak

credit: google

साइबराबाद पुलिस का खुलासा

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने बताया कि इस पूरे गैंग को तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने दबोचा है। ये लोग 140 अलग-अलग कैटेगरी में डाटा बेच रहे थे। इसमें सेना के जवानों के डाटा के अलावा देश के तमाम लोगों के फोन नंबर, NEET के छात्रों की निजी जानकारी आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Regulating TikTok: US Lawmakers Grill Chinese-Owned App Over Teen Content

सैन्य जवानों का डाटा भी शामिल

इस डाटा लीक में 1.2 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स और 17 लाख फेसबुक यूजर्स का डाटा शामिल हैं। सेना के जवानों के डाटा में उनकी मौजूदा रैंक, ई-मेल आईडी, पोस्टिंग की जगह आदि शामिल हैं। इन डाटा का इस्तेमाल सेना की जासूसी के किया जा सकता है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 50,000 लोगों के डाटा को महज 2,000 रुपये में बेचा है।

Data Leak

credit: google

‘जांच कर रही है पुलिस’

डीसीपी (साइबर क्राइम विंग) रीतिराज ने मामले पर कहा कि गोपनीय और संवेदनशील डाटा की बिक्री और खरीद के बारे में साइबराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग में एक शिकायत दर्ज की गई थी। यहां तक कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि साइबर अपराधी डाटा तक कैसे पहुंच बना रहे थे। पुलिस पिछले दो महीने से इस मामले पर काम कर रही थी।

Data Leak

credit: google

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इससे पहले नवंबर 2022 में व्हाट्सएप के भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र सहित 84 देशों के यूजर्स का डाटा लीक हुआ था और इन डाटा की बिक्री ऑनलाइन हुई थी। दुनियाभर के करीब 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा हैक किया गया था। हैक हुए डाटा में 84 देशों के व्हाट्सएप यूजर्स का मोबाइल नंबर भी शामिल थे, जिनमें 61.62 लाख फोन नंबर भारतीयों के थे।

यह भी पढ़ें: Kissing Machine: मार्केट में आई किसिंग मशीन, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों में मची होड़

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp