Uncategorized

Kissing Machine: मार्केट में आई किसिंग मशीन, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वालों में मची होड़

kissing machine

एक चाइनीज स्टार्ट-अप ने लॉकडाउन से प्रभावित होकर एक लॉन्ग डिस्टेंस kissing machine का आविष्कार किया है। जी हां, किस करने वाली मशीन। इस मशीन की खासियत यह है कि इससे किस करने का फील असली जैसा होता है।

  • कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को मोबाइल की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सिलिकॉन लिप्स और मोशन सेंसर की मदद से किस के डाटा को भेजा जाता है।

आवाज भी होता है कैप्चर

Kissing Machine को चीन के Siweifushe नाम के स्टार्टअप ने बनाया है। उन्होंने इस मशीन का नाम MUA रखा गया है। जो कि किस की आवाज ‘मुआ’ से प्रभावित है। इसकी खास बात यह है कि इसमें किस करते समय इसकी आवाज भी आती है और मशीन रियल किस का फील करवाने के लिए तापमान आदि को भी कंट्रोल करती है।

यह भी पढ़ें: Google Services Down! Users face problem in Gmail, YouTube, Google Drive

सेंसर और मोशन आधारित मशीन

जानकारी के मुताबिक MUA सेंसर और मोशन के आधार पर काम करती है। दरअसल, जब पार्टनर मशीन को किस करता है। तब सेंसर उस डाटा को दूसरी मशीन को पास करते हैं और वहां उस मशीन में वैसे ही रिएक्ट और फील होता है। जैसे कि कोई व्यक्ति पहली मशीन में करता है।

कैसे आया आईडिया

मुआ को बनाने वाले व्यक्ति का नाम झाओ जे इयानबो ( Zhao Jianbo) है। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन में झाओ अपनी गर्लफ्रेंड से मिल नहीं पा रहे थे और उन्हें काफी मिस कर रहे थे। उन्होंने इस मशीन का नाम भी किस की आवाज मुआ पर ही रखा है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M54 5G हुआ लॉन्च, 6,000mAh बैटरी और 108MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Kissing Machine की कीमत

गौरतलब है कि लोग किसिंग मशीन को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस मशीन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 260 चीनी युआन यानी करीब 3000 रुपये है। सिर्फ दो हफ्ते में ही 3000 किसिंग मशीन बिक गई हैं और 20 हजार से ज्यादा ऑर्डर आ चुके हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp