Top News

तालिबान से मिलने पर दिग्गी ने केंद्र को घेरा, शिवराज बोले उनका तो दिमाग ही तालिबानी 

अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने हाल ही में केंद्र के अफसरों की तालिबानी नेताओं से कथित मुलाकात को लेकर केंद्र सरकार को घेर लिया है। पूर्व सीएम ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बीबीसी की एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा – प्रेस रिव्यू – BBC News हिंदी
 
यह बहुत ही गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए। क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?”


केंद्र से लेकर मप्र तक हलचल : 
दिग्गी के इस बयान के बाद दिल्ली से लेकर मप्र तक की राजनीति में हलचल देखने को मिली। इसी दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पहंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान से जब पत्रकारों ने इस संबंध में सवाल किए तो सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chohan) ने कहा कि दिग्विजय सिंह का तो दिमाग ही तालिबानी हो गया है। 

पोस्ट के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू :
सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस जवाब पर भी दिग्विजय ने पलटवार करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा की कि “जब कोई तर्क ना हो तो गाली दो यही तो संघ में प्रचारकों को सिखाया जाता है।”


इसके अलावा दिग्विजय ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने राम मंदिर में हुए एक घोटाले की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर ट्वीट की है।



 

उन्होंने राम मंदिर में हुए घोटाले पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री और ट्रस्ट को भी कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। 

डेमेज कंट्रोल करने में जुटे भाजपा नेता : 
दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर किए गए तीखे हमलों के बाद डेमेज कंट्रोल करने के लिए कमान संभालने मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) और मप्र के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) मैदान में आए। विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा कि दिग्विजय किस किस के संपर्क में हैं, फिलहाल तो इसकी जांच हो रही है। वहीं सारंग ने कहा कि दिग्विजय पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, फिलहाल तो उनके बैंक अकाउंट और कॉल डिटेल की जांच होना चाहिए।  

यह भी पढ़ें : ये क्या बोल गए राजा साहब, अब तो अपनों ने ही बना ली दूरी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp