Top News

ये क्या बोल गए राजा साहब, अब तो अपनों ने ही बना ली दूरी 

मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) धारा 370 (Article 370) को लेकर पाकिस्तान के पत्रकार (Pakistani Journalist) को दिए गए अपने बयान को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अब अपने के निशाने पर भी आ गए हैं। धारा 370 को लेकर दिए गए बयान के बाद अगले दिग्गी राजा (Diggi raja) ने पूरी की पूरी कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है। इसके अलावा दिग्गी पर विपक्ष के हमले तो हो ही रहे हैं। अब राजा साहब के घर यानि राघौगढ़ रियासत में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

दिग्विजय द्वारा दिए गए इस बयान के बाद उनकी बात को सबसे पहले दिग्विजय सिंह की बहू यानि राजा साहब के भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी मुखर हुईं। उसके बाद लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने भी इस बयान से किनारा कर लिया। इतना ही नहीं मप्र के पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह (Jaivardhan Singh) भी पिता के इस बयान से असहमत नजर आ रहे हैं।


बोले गए शब्द दुर्भाग्यपूर्ण हैं : रुबीना 
लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना शर्मा सिंह (Rubina Sharma Singh) ने अपने जेठ के इस बयान का विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कश्मीरी पंडितों और तथाकथित आरक्षण के बारे में बोले गए शब्द दुर्भाग्य पूर्ण हैं। यह सब सीमा पार के एक पत्रकार से कहा गया। एक ऐसा राष्ट्र जिसने कभी भी हमें शांति से रहने नहीं दिया। बता दें कि रुबीना सिंह भी कश्मीरी पंडित हैं। साथ ही वे कैंसर के रोगियों की काउंसलिंग का काम भी करती हैं। 


गौरतलब है कि रुबीना ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी स्पीच न पढ़ पाने के कारण उन पर तंज कस दिया था। जिसके बाद वे अचानक ही सुर्खियों में आ गई थीं। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मण सिंह को मंत्री मंडल में जगह न दिए जाने पर दुख भी जाहिर किया था। 


धारा 370 फिर से लागू करना संभव नहीं : लक्ष्मण सिंह 
वहीं रुबीना के पति और दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने अपने बड़े भाई से विपरीत बयान देकर सबको चौंका दिया है। लक्ष्मण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू करना संभव नहीं है। लक्ष्मण सिंह मप्र से पांच बार सांसद और तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। साथ ही वे एक बार कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन भी थाम चुके हैं। हालांकि बाद में वे वापिस कांग्रेस में वापिस आ गए थे। 


इसके पहले भी कई मौकों पर लक्ष्मण सिंह अपने भाई के विपरीत राय नजर रखते आए हैं, लेकिन इस बार तो दिग्विजय के बेटे जयवर्द्धन भी पिता के दिए बयान पर असहमत नजर आ रहे हैं।

अगले चुनाव के मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी : जयवर्द्धन 
मप्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह अपने पिता के इस बयान का खुलकर तो विरोध नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपने पिता का समर्थन भी नहीं किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी राय रखते हुए लिखा कि अगला चुनाव धारा 370 को लेकर नहीं, बल्कि बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना के कारण देश में जो तबाही मची हुई है, उसको लेकर लड़ा जाएगा। 


इस तरह से जयवर्द्धन ने अपने पिता के बयान का खुलकर विरोध तो नहीं किया। हालांकि वे इस दौरान उठ रहे सवालों को शांत करते हुए जरूर नजर आए। 

कांग्रेस में उठने लगे राजा साहब के विरुद्ध सुर : 

मप्र कांग्रेस कार्यालय में राजा साहब के खिलाफ सुर उठने लगे हैं। कार्यालय से जुड़े हमारे सूत्रों के अनुसार देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम, कोरोना के बाद आई बेरोजगारी की लहर और कोरोना काल में लोगों की हुई मौतें कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा थीं। इस कारण लोगों का समर्थन भी कांग्रेस को मिलने लगा था, लेकिन अचानक आए इस बयान के कारण पूरी की पूरी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। इसलिए कई बड़े कांग्रेसी नेता दिग्विजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। 

वहीं मध्यप्रदेश राजपूत पंचायत ने भी इस बयान पर ऐतराज जताते हुए लिखा कि दिग्विजय सिंह मप्र राजपूत समाज के ट्रस्टी हैं, लेकिन सैद्धांतिक रूप से अब समाज उनके साथ नहीं है। 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के पत्रकार से बोले दिग्गी राजा, सत्ता में वापिस आए तो हटा देंगे धारा-370

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp