Sports

David Warner: आखिरी टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन हुई गुम, की भावुक अपील, ढूंढने वाले को देंगे इनाम

David Warner Backpack Stolen

David Warner: रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके डेविड वॉर्नर के साथ इतना बुरा होगा, सोचा भी नहीं होगा! डेविड वॉर्नर 3 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे. इस मैच से पहले ही वॉर्नर की ‘बैगी ग्रीन कैप’ चोरी हो गई है.

David Warner Backpack Stolen:

David Warner Backpack Stolen

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को पहले ही छोड़ने की बात कह दी थी। डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में टेस्ट करियर का अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले हैं। लेकिन आखिरी टेस्ट मैच से पहले ही डेविड वॉर्नर के साथ एक दुखद घटना घट गई है।

वीडियो शेयर कर बांटा दर्द:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर डेविड वॉर्नर ने फैंस को इसकी जानकारी दी। डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप चोरी हो गई है। इस घटना के बाद वॉर्नर ने अपने ऑफिश्यली इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले उनकी बैगी ग्रीन कैप हो गई है।

बैगी ग्रीन कैप क्या है?

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी जाने वाली कैप को ‘बैगी ग्रीन’ कहा जाता है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू के मौके पर हरे रंग के कैप को पहनते हैं जिसके आगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का लोगो बना रहता है.

बैकपैक के अंदर रखी हुई थी बैगी ग्रीन कैप

डेविड वॉर्नर का बैग बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद मेलबर्न से सिडनी पहुंचा ही नहीं है. उन्होंने बताया कि एक छोटे बैकपैक(Backpack Stolen) को एक बड़े ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बैग के अंदर रखा गया था. वॉर्नर ने कहा कि जो कोई शख्स उन्हें बैगी ग्रीन कैप लौटाएगा उसे वह एक बैकपैक देंगे. सिडनी टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. उनका कहना है कि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. यदि तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरूरत महसूस होगी तब वह वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह टी20 लीग खेलते रहेंगे. वॉर्नर ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Also read: वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की है.

ढूंढने वाले को देंगे इनाम:

वॉर्नर ने जोर देकर कहा कि पब्लिक को उन्हें उनकी बैगी ग्रीन तलाशने में मदद करनी चाहिए. वॉर्नर ने यह भी कहा कि जो भी शख्स उन्हें यह टोपी लौटाएगा वह किसी मुसीबत में नहीं फंसेगा. ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने अपील करते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति के पास वह टोपी हो वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या एयरलाइन से भी संपर्क कर सकता है. उन्होंने यहां तक कहा कि जो भी व्यक्ति उन्हें यह टोपी लौटाएगा उसे वह दूसरी टोपी देंगे.

वॉर्नर ने अपनी अपील में कहा, ‘दुर्भाग्य से किसी ने मेरे सामान से मेरा बैकपैक निकाल लिया. इसमें मेरा बैकपैक(Backpack Stolen) और मेरी बेटियों का सामान था. मेरे बैकपैक के अंदर बैगी ग्रीन थी. यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक लम्हा है. यह टोपी मैं अपने पास चाहता हूं.’

वॉर्नर ने आगे कहा, ‘अगर आपको वह बैगपैक चाहिए, मेरे पास एक दूसरा भी रखा है. अगर आप मेरी बैगी ग्रीन्स लौटा दोगे तो आप किसी मुसीबत में नहीं फंसोगे. ‘

Also Read: रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके डेविड वॉर्नर के साथ इतना बुरा होगा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp