Bollywood

साइबर ठगी का शिकार हुए एक्टर Rakesh Bedi: आर्मी का आदमी बताकर अकाउंट से 85 हजार रुपए लूटे, शिकायत दर्ज

Rakesh Bedi

Rakesh Bedi: Bollywood और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर राकेश बेदी(Rakesh Bedi) के साथ हाल ही में लूट हुई है। अकाउंट से 85 हजार रुपए निकाले जाने पर 69 साल के राकेश ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले शख्स ने खुद को आर्मी का आदमी बताया था।

30 दिसंबर को राकेश बेदी(Rakesh Bedi) ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके अकाउंट से 85 हजार रुपए लूटे गए हैं। हाल ही में आई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने ठगी करने वाले शख्स की पहचान आदित्य कुमार के नाम से की है। उस ठग ने हाउसिंग पोर्टल से राकेश बेदी की कॉन्टैक्ट डिटेल्स निकाली थीं। दरअसल, Rakesh Bedi अपना पुणे स्थित फ्लेट बेचना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने हाउसिंग पोर्टल में अपना नंबर डाला था।

Rakesh Bedi ने बताया कि कैसे हुए वो ठगी का शिकार

राकेश बेदी ने कहा, ‘आदित्य कुमार के रूप में मुझे एक कॉल आया था। उस शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया था। उसने कहा उसे मेरे पुणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी है। फिर उसने मुझसे उस फ्लैट की फोटोज मांगी। हालांकि जब तक मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वो फ्रॉड है। तब तक उस शख्स ने मेरे अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। हालांकि मैं बड़े नुकसान से बच गया। इस धोखाधड़ी की शिकायत मैंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कर दी है।’

Also Read:  इस नियम की वजह से पेट्रोल पंप पर लग रही हैं लंबी कतारें

कौन हैं राकेश बेदी?(Who is Rakesh Bedi)

राकेश की बात करें तो वो कई सालों से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने ‘चश्मे बद्दूर’, ‘खट्टा मीठा’, ‘प्रोफेसर की पड़ोसन’, ‘गदर 2‘ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’, ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसे कई टीवी शोज में भी जलवा बिखेरा है। राकेश ने आगे कहा, ‘मैंने पुलिस को जालसाज से जुड़ी डिटेल्स जैसे उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, फोटो और ट्रांजैक्शन डिटेल्स दे दी है। मैं चाहता हूं कि लोग ऐसे धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों से बचें, जो इस तरह लोगों को चूना लगा रहे हैं और ठगी कर रहे हैं।’

फ्लेट खरीदने के नाम पर की ठगी

अगले ही दिन उस शख्स ने राकेश बेदी से कहा कि वो फ्लेट खरीदने के लिए तैयार है, जिसके लिए वो 50 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना चाहता है। ऑनलाइन ट्रासिक्शन के लिए उस आदमी ने कहा कि सबसे पहले वो 1 रुपए ट्रांसफर कर रहा है। राकेश के पास जब 1 रुपए नहीं पहुंचे, तो उस शख्स ने कहा कि वो आर्मी का आदमी है और आर्मी का बैंक अकाउंट इस्तेमाल करता है। पैसे तब ही ट्रांसफर होंगे, जब दोनों अकाउंट में बराबर बैलेंस होंगे।

Also Read: Masood Azhar Dead: पाकिस्तान में मारा गया भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अज़हर! अज्ञात हमलावरों ने बम से उड़ाया

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp