Science & Technology

आ गया दुनिया का पहला 6G Device, 5G से 20 गुना ज्यादा स्पीड से करेगा काम

First 6G Device

First 6G Device: जापान ने दुनिया के पहले 6G Device का प्रोटोटाइप पेश किया है। यह 5G से 20 गुना तेज काम करता है। यह डिवाइस 300 फीट तक के क्षेत्र को कवर करने में सक्षम है। कई लोग सोच रहे होंगे कि ये कोई स्मार्टफोन होगा. लेकिन ये डिवाइस स्मार्टफोन नहीं है. इस खास तरह की 6G Device को कई कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है।

दुनिया का पहला 6G Device

First 6G Device

देश के अधिकांश क्षेत्रों में 5G कनेक्टिविटी का विस्तार किया गया है। भारत में 5G सेवा रिलायंस जियो और एयरटेल द्वारा प्रदान की जा रही है। अब कुछ कंपनियों ने मिलकर दुनिया के सामने पहला 6G Device पेश किया है।

यह 5G से भी ज्यादा स्पीड पर काम करने में सक्षम है। यह 6G Device 100 गीगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट करने में सक्षम है। आइए जानते हैं क्या है इस डिवाइस की खासियत.

5G से कई गुना तेज

 

इस 6G Device की डेटा ट्रांसफर स्पीड 100Gbps प्रति सेकंड तक है, जो कि पीक 5G स्पीड से 10 गुना और सामान्य 5G स्मार्टफोन की मौजूदा डाउनलोड स्पीड से 500 गुना से भी ज्यादा है।

इस विशेष प्रकार के उपकरण को DOCOMO, NTT Corporation, NEC Corporation और Fujiत्सु जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।

काफी समय से काम चल रहा था

First 6G Device

इन कंपनियों द्वारा इस डिवाइस पर काफी समय से काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 11 अप्रैल को इस डिवाइस का सफल परीक्षण किया गया था। 6G का परीक्षण फिलहाल एक ही डिवाइस पर किया जा रहा है। हालाँकि, अभी इसकी कमर्शियल टेस्टिंग नहीं की गई है।

Read Also: 5 सबसे किफायती Sunroof Compact SUV, जानिए कौन है ये Compact SUV

कई देश काम कर रहे हैं

कई देश 6G कनेक्टिविटी पर काम कर रहे हैं. भारत में भी 6G कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है। इसमें यूजर्स को 5G से भी तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। यूजर्स किसी भी कार्य को सेकेंडों में पूरा कर सकेंगे।

Read Also: Mangal Dosh Upay: शादी में बाधा डालता है मंगल दोष , डरे नहीं, मंगलवार के दिन करें ये उपाय

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp