Ira Khan Wedding: आमिर खान का घर दुलहन की तरह सजा जुआ है और आमिर खान की बेटी इरा भी दुलहन की तरह सजने को तैयार है। 3 जनवरी 2024 को आमिर खान की बेटी इरा (Ira Khan) की शादी उनके बॉयफ्रैंड नुपुर शिखरे के साथ होने वाली है।
इरा खान-नुपुर शिखरे की शादी, क्या है पूरी कहानी जानिए:
आमिर खान के मुंबई वाले घर की तस्वीरें सामने आयी है जिसमे उनका घर रोशनी से चमक रहा है। बेटी की शादी की तैयारियां बहुत ज़ोरो शोरे से चल रही हैं। इरा खान, नुपुर जो की एक फिटनेस ट्रेनर है उनके साथ 3 जनवरी को शादी के बंधन में बांधने वाले हैं। वही बेटी की शादी की ख़ुशी में पूरा खान परिवार बहुत ही खुश है। इरा (Ira Khan) आमिर की बहुत ही लाड़ली बेटी हैं। वह आमिर खान और की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है।
इरा (Ira Khan) ने शेयर की फंक्शन की तस्वीर:
इरा (Ira Khan) ने हल ही में अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वहीँ इरा अपनी शादी की अपडेट आपने फेन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। जिसमे वो आपने दोस्तों और फॅमिली के साथ फोटो में पोज़ करती नज़र आ रही हैं। वही तस्वीर में आमिर खान उनकी एक्स वाइफ किरण राव और उनके बेटे आजाद राव खान भी नजर आए थे।
10 जनवरी को होगा इरा का ग्रैंड रिसेप्शन:
पिछले साल ही इरा और नुपुर ने सगाई की थी जिसके बाद इरा आपने परिवार के साथ कई बार शहर में शॉपिंग करते हैं। तभी से ये शादी चैचा का विषय बना हुआ है। इरा की सगाई की भी एक ग्रैंड पार्टी राखी गयी थी। जिसमे फिल्मी दुनिया के बड़े बड़े सितारे नज़र आये थे। वही खबरे हैं की इरा का ग्रैंड रिसेप्शन 10 जनवरी को होने वाला है और उसमे भी बॉलीवुड तथा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बड़े बड़े सितारे आके चार चाँद लगाने वाले हैं।
इरा (Ira Khan) अपनी शादी की लेकर बहुत खुश हैं। उनके चहरे पर बिना मेकअप के भी वो ग्लो नज़र आ रहा है। वही पापा आमिर खान का 2 मंज़िल माकन रोशनी और फूलो से बेहद ही सुन्दर नज़र आ रहा है। ये दिखता है की आमिर खान अपनी बेटी की शादी में कही भी कोई भी कसार नहीं दिखा रहे हैं और उनकी खुशियों मई उनके साथ हर पल नज़र भी आ रहे हैं।
Also Read: Vijay Sethupathi: फिल्मों से करोड़ों कमाने वाले एक्टर को सीरियल में करना है काम