Malaika: हाल ही में अरबाज खान ने दूसरी शादी की है, जिसकी खबर पुरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके की बहुत से विडिओ वायरल हुए हैं। जिसमे बॉलीवुड के कई दिग्गज देखने को मिल रहे हैं जिसमे भाई सलमान खान भी नाचते हुए दिखाई दे रहे है।
ऐसे में Malaika से उनके फेंस जानने को बहुत उत्सुक है की वो दूसरी शादी कब करेंगी।
शो में फराह खान ने पूछा कब होंगी सिंगल से डबल पैरेंट?
हाल ही में ‘झलक दिखला जा 11’ में अपनी दूसरी शादी के विषय में बात करती हुई दिखाई दी हैं। शो में फराह खान आयी थी तो उन्होंने Malaika के सामने ये सवाल रखते हुए पूछा की “मलाइका क्या 2024 में आप सिंगल पैरेंट कम एक्टर से डबल पैरेंट कम एक्टर बनने वाली हैं”?
तो Malaika ने जवाब देते हुए कहा “मतलब, मुझे किसी को गोद में लेना पड़ेगा? इसका मतलब क्या है”?
इस पर ‘झलक दिखला जा 11’ की होस्ट गोहर खान ने कहा “इसका मतलब हे क्या आप शादी करने वाली हैं”?
इस पर Malaika ने शरमाते हुए कहा की “अगर कोई हो तो मैं 100 पर्सेंट शादी कर लुंगी।”
इस पर फराह खान बोली “कोई है मतलब, बहुत हैं” तो Malaika ने इसके बाद कहा “कोई अगर पूछे तो मैं शादी कर लुंगी।”
तो इस तरह उन्होंने अपने फेन्स को एक इशारा किया की वो 2024 में शादी कर सकती हैं। वही मलाइका अभी कई सरे टीवी शोज में दिखाई देती है और डांस शोज को जज भी करती दिखाई देती हैं।
कैसे हैं Malaika के खान परिवार के साथ सम्बन्ध?
मलाइका और अरबाज के तलाक के बाद भी मलाइका के खान परिवार के साथ आज सालो बाद भी बहुत अच्छे सम्बन्ध हैं। हाल ही में 25 दिसंबर को सलमान खान ने उनको सरप्राइज गिफ्ट्स भेजा था जिसकी स्टोरी मलाइका ने आपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी और सलमान को टैग करते हुए उनको धन्यवाद कहा।
इस चीज़ से ये सामने आता है की Malaika के आज भी खान फॅमिली के साथ बहुत ही अच्छे सम्बन्ध है और वो एक दूसरे की खुशियों में शामिल रहते हैं।