IPL 2023

CSK फैंस के लिए अच्छी खबर! बेहतरीन फॉर्म में चेन्नई का हरफनमौला खिलाड़ी, विपक्षियों के लिए बनेगा संकट

CSK

CSK: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 सत्र की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला CSK और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम पिछले साल बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन वापसी की पूरी उम्मीद लेकर मैदान में उतरेगी।

तगड़े फॉर्म में CSK का स्टार खिलाड़ी

गौरतलब है कि इस बीच चेन्नई के लिए अच्छी बात यह है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम का एक खिलाड़ी घातक फॉर्म में चल रहा है। CSK के लिए यह खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन में तुरुप का इक्का भी साबित हो सकता है। बता दें कि आज के इस विशेष रिपोर्ट में हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं हरफनमौला रविंद्र जडेजा हैं।

CSK

credit: google

जडेजा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के बाद क्रिकेट में मैदान वापसी कर तहलका मचा दिया। जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी। जडेजा CSK के लिए 31 मार्च को होने वाले गुजरात के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे। पिछले साल जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद उन्होंने टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। ऐसे में अब वो अपनी फॉर्म में वापस आने के बाद आईपीएल 2023 में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: De Villiers और Gayle की जर्सी रिटायर!, जानिए RCB ने क्यों लिया ऐसा फैसला

गेंद-बल्ले से ढ़ाया कहर

जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से खूब बवाल काटा। टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 22 विकेट हासिल किए। वहीं उनके बल्ले से भी 4 पारियों में 107 रन निकले। ये जडेजा की चोट से वापसी करने के बाद पहली सीरीज थी। वनडे सीरीज में भी जडेजा ने पहले मैच में 45, दूसरे मैच में 16 और तीसरे मैचों में 18 रन की पारी खेली।

CSK

credit: google

हालांकि, इस सीरीज में वह गेंद से उतने कामयाब नहीं रहे लेकिन इस दौरान उनकी फील्डिंग देखने लायक थी। जडेजा ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए कई अहम कैच भी पकड़े।

वहीं, CSK के आईपीएल प्रदर्शन की तो चेन्नई के पास इस सीजन आईपीएल ट्रॉफी जीतकर जीत का पंच लगाने का मौका है। चेन्नई ने अभी तक आईपीएल में 4 ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। चारों ही खिताब धोनी की कप्तानी में टीम ने जीते हैं। सबसे ज्यादा ट्रॉफी आईपीएल में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने जीती हैं। मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। ऐसी में चेन्नई के पास इनकी बराबरी करने का अच्छा मौका है।

यह भी पढ़ें: AB de Villiers and Chris Gayle Reunited with RCB to Celebrate Unbox 2.0 Event

IPL में जडेजा का कमाल का रिकॉर्ड

आईपीएल में रविंद्र जेडजा ने अपने करियर की शुरूआत साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ की थी। जहां वो विजेता टीम का हिस्सा भी थे। इसके बाद जडेजा कोच्चि की टीम के लिए भी खेले। अब वो काफी सालों से CSK के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 210 मैचों में 2502 रन बनाए हैं जबकि इतने ही मैचों में उन्होंने 132 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp