Health

रिपोर्ट: Corona Virus संक्रमितों के आकड़ों में अब मरने वालो की संख्या में इज़ाफा! जानिए कैसे?

Corona Virus

देश में रोजाना Corona Virus के बढ़ते मामले लोगो के दिलों में डर को दोबारा जन्म दें रहे है। आए दिन कोरोना के नए मामलों में 3.19 फीसदी लोग संक्रमित हो रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते लोगो की जाने भी जा रही है।

रोजाना कोरोना पॉजिटिविटी केस दर 3.19 फीसदी हो गयी है। इसी तरह साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब मरीजों की संख्या कुल 10 हजार 300 हैं। जिनका इलाज चल रहा है। रविवार को 9,433 एक्टिव केस थे।

Corona Virus

Credit: google

देश में Corona Virus के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं जिसे देख लोग फिर से परेशान हो रहे है। 134 दिन बाद रविवार को देश में कोरोना के एक्टिव केस दस हजार से अधिक हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, रविवार को देश में 1805 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब मरीजों के बढ़ते ही संक्रमण दर 3.19% हो गई है। इस हिसाब से डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी हो गया है।

इसी तरह वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कुल 10 हजार 300 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। रविवार को 9,433 एक्टिव केस थे।

24 घंटे में कितने लोगों ने दम तोड़ा ?

Corona Virus

Credit: google

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में छह लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,837 हो गया है।

बात करें चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे की अवधि में एक-एक की मौत हुई।इसके सा​थ ही केरल में दो मौतें दर्ज की गईं।

देश में अब तक लगभग 4 करोड़ 47 लाख 05 हजार 952 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो इनमें अभी 0.02 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

जबकि 98.79 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं और 1.19 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई। Corona Virus टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ डोज लोगो को लग चुकें है।

Also Read: लोकसभा हुई स्थगित कुछ ही सेकंडो में Rahul Gandhi की “Illegal Disqualification” के विरोध में सांसदों ने कागज फेंके

हफ्तेभर में क्या है बढ़ते मामलों की दर ?

पिछले सात दिनों के अंदर संक्रमण के मामलों में 78% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते यानी 19 से 25 मार्च के बीच 8781 नए Corona Virus के मरीजों की पहचान हुई। इसके पहले 12 से 18 मार्च के बीच देश में 4929 संक्रमित पाए गए थे।

सार्वजनिक जगाहों पर ​दूसरे व्यक्तियों से शरीरिक दूरी बनाए रखे। मास्क को इग्नोर ना करें। हाथ की स्वच्छता बनाए रखें।

अगर आपको सांस लेने में कठिनाई हो, बुखार या सर्दी-खां​सी जैसी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।

अन्य जानका​री

Corona Virus

Credit: google

वही दूसरी तरफ केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री को एक टेंशन यह भी है कि इन दिनों H3N2 मामले बढ़ते जा रहें है। सर्दी—जुखाम, बॉडी के दर्द या फिर बुखार के लक्षणों के साथ H3N2 की शुरूवात होती है।

H3N2 भी एक प्रकार का Virus है पर यह Corona Virus से थोड़ा अलग है। Corona Virus होने पर आपमे सर्दी—जुखाम, बॉडी के दर्द या फिर बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते है।

लेकिन यह लक्षण ज्यादा देर तक रहते नही रहते है लेकिन वही जब हम बात करते है H3N2 की तो सर्दी—जुखाम, बॉडी के दर्द या फिर बुखार जैसे लक्षण काफी लम्बें समय तक लागों में देखे जा रहे है।

छोटे—छोटे बच्चों को H3N2 की वजह से 104 डीग्री बुखार हो रहा है और आज एक नई रिपोर्ट के द्वारा यह पता चला कि H3N2 Virus के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।

Also Read: KCR Health Issue: तेलंगाना सीएम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp