Sports

De Villiers और Gayle की जर्सी रिटायर!, जानिए RCB ने क्यों लिया ऐसा फैसला

RCB

RCB’s decision: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 सत्र की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे।जिसके मद्देनजर IPL की सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में RCB ने अपनी टीम की जर्सी नंबर-17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है।

गौरतलब है कि IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम की जर्सी नंबर-17 और 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है। यानी अब कोई भी RCB प्लेयर इन दोनों नंबर की जर्सी नहीं पहन पाएगा। यह दोनों जर्सी नंबर RCB के दो लीजेंड बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) से ताल्लुक रखते हैं।

RCB

credit: google

  • इन्हीं दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के सम्मान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन दोनों जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला लिया है। RCB के लिए एबी डिविलियर्स 17 नंबर की जर्सी और क्रिस गेल 333 नंबर की जर्सी पहनते थे। यह दोनों खिलाड़ी अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाल ऑफ फेम में शामिल किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के बाद अब DRS में होगा बदलाव

De Villiers and Gayle की जर्सी ‘हाल ऑफ फेम’ में शामिल

एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 17 नंबर की जर्सी पहनते थे, वहीं क्रिस गेल 333 नंबर की जर्सी पहनकर RCB के लिए मैदान में उतरते थे। यह दोनों खिलाड़ी अब RCB को अलविदा कह चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने RCB के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में ढेर सारे रन बनाए हैं। इनकी बदौलत टीम ने कई मैच भी जीते हैं। ऐसे में RCB इन दोनों बल्लेबाजों को अपने ‘हाल ऑफ फेम’ में शामिल करने जा रही है और इसीलिए इन दोनों दिग्गजों के सम्मान में इनके जर्सी नंबर भी रिटायर कर दिए जाएंगे।

RCB

credit: google

RCB: डिविलियर्स दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स

एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 11 IPL सीजन खेले हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 157 मैचों में 4522 रन बनाए हैं। इस दौरान इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 37 फिफ्टी और दो सेंचुरी भी बनाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनका बल्लेबाजी औसत 41.10 और स्ट्राइक रेट 158.33 रहा।

RCB: गेल ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के

क्रिस गेल का भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ लंबा नाता रहा। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए सात सीजन में 91 मैच खेले और 43.29 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत और 154.40 के स्ट्राइक रेट से 3420 रन बनाए। गेल ने इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 21 अर्धशतक और 5 शतक जड़े। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा छक्के (263) जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं।

यह भी पढ़ें: Sanjay Manjrekar Reveals the Best Bowling Attack in the IPL 2023!! Check Out IPL Fantasy Teams…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp